Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दीया मिर्जा की तरह आप भी घर लाएं ईको फ्रेंडली ‘ट्री गणेश’  

दीया मिर्जा की तरह आप भी घर लाएं ईको फ्रेंडली ‘ट्री गणेश’  

इस गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ईको फ्रेंडली ट्री गणेश  

क्विंट हिंदी
फीचर
Updated:
इस गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ईको फ्रेंडली ट्री गणेश
i
इस गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ईको फ्रेंडली ट्री गणेश
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

गणेशोत्सव शुरू हो रहा है. पूरे देश में धूमधाम से तैयारी की जारी है. गणपति बप्पा को घर लाने की भक्त जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं. एक्ट्रेस दीया मिर्जा एक ऐसी पहल को समर्थन दे रही हैं जो पर्यावरण अनुकूल गणेश मूर्ति पूजन को बढ़ावा देता है. ये दत्ताद्री कोथुर की पहल है. उनके दीया ट्री गणेश सेंटर में गणेश मूर्तियां इस तरह से डिजाइन की जाती हैं कि विसर्जन के बाद वे पौधे के रूप में विकसित होने लगती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दीया अपने घर ट्री गणेश लेकर आ रही हैं. उनकी गुजारिश है कि इस बार आप भी ईको-फ्रेंडली बप्पा को घर लाएं.

दत्ताद्री कोथुर अपनी इस पहल के बारे में कहते हैं-

<b>भगवान की बनाई कुदरत को हम नष्ट करते हैं लेकिन उसके बारे में नहीं सोचते. </b>भगवान को क्या चाहिए ये सब ध्यान रखते हैं लेकिन प्रकृति को क्या चाहिए ये कोई ध्यान नहीं रखता. मैंने ये सोचा कि गणपति की मूर्ति ऐसी हो जो प्रकृति में मिल जाए. मैंने मिट्टी से ऐसा गणेश बनाया जो ईको-फ्रेंडली भी हो जिससे उत्सव भी मनाया जा सके और प्रदूषण भी न फैले.
दत्ताद्री कोथुर

दीया कहती हैं, बहुत लोग गणपति की मूर्ति पर काफी पैसे खर्च करते हैं. वो मूर्तियां प्लास्टर आॅफ पेरिस से बनती हैं. उसमें और भी कई चीजें होती हैं जो प्रकृति में नहीं घुल पाती ऐसे में दत्ताद्री कोथुर की पहल शानदार है.

ये भी देखें-

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Sep 2018,05:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT