Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कारगिल जंग के शहीद विजयंत की मां उनके हर जन्मदिन पर बनाती हैं खीर

कारगिल जंग के शहीद विजयंत की मां उनके हर जन्मदिन पर बनाती हैं खीर

कारगिल की जंग में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान थे कैप्टन विजयंत थापर  

वत्सला सिंह
फीचर
Updated:
 कारगिल की जंग में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान थे कैप्टन विजयंत थापर   
i
कारगिल की जंग में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान थे कैप्टन विजयंत थापर   
(फोटो:Saumya Pankaj/The Quint)

advertisement

विजयंत थापर 22 साल के उस नौजवान का सपना देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने का था. बचपन से ही विजयंत का एक ही सपना था, आर्मी ज्वाइन करने का. उन्होंने अपने जीवन में कुछ और करने के लिए कभी सोचा ही नहीं. 26 दिसंबर को उनका जन्मदिन है. उनकी मां आज भी उनके हर जन्मदिन के मौके पर अपने बेटे के पसंद की खीर बनाना नहीं भूलती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कश्मीर में हुई थी पहली पोस्टिंग

विजयंत की पहली पोस्टिंग कश्मीर के कुपवाड़ा में हुई, जहां आतंक सर उठा रहा था.सेना में विजयंत को सिर्फ तीन महीने ही हुए थे, जब करगिल वॉर छिड़ी. विजयंत अपने कमांडिग ऑफिसर के कमांड पर द्रास पहुंचे, जहां बटालियन 2 राजपूताना राइफल्स को तोलोनिंग से दुश्मनों को मार भगाने का मिशन मिला. 12 जून 1999 को लगातार लड़ाई के बाद तोलोनिंग पर तिरंगा लहराया गया.

शहादत से पहले दुश्मनों को मार गिराया

विजयंत के सामने तोलोलिंग के बाद दूसरी चुनौती थी पिंपल्स और नॉल पर कब्जा करना, जहां से दुश्मन छिपकर गोलियां बरसा रहे था. पंद्रह हजार फीट की ऊंचाई और सीधी चढ़ाई भी विजयंत थापर के हौसलों को डिगा नहीं सकी. इस मुश्किल मिशन में उनकी टुकड़ी के कई जांबाज शहीद हो चुके थे, लेकिन विजयंत थापर आगे बढ़ने से रुके नहीं.

वक्त ने विजयंत को उस समय थाम लिया, जब एक सीधी गोली उनके माथे पर लगी और शहादत का तिलक कर गई. सिर्फ 6 महीनों की नौकरी ही विजयंत ने पूरी की और शहादत पर हंसते-हंसते दस्तखत कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Dec 2017,02:30 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT