Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP की टी-शर्ट या कांग्रेस का चश्मा? चुनावी सीजन का कूल फैशन फंडा

BJP की टी-शर्ट या कांग्रेस का चश्मा? चुनावी सीजन का कूल फैशन फंडा

पॉलिटिकल फैशन में क्या है हिट और क्या है मिस? दिल्ली के सदर बाजार से हमारी रिपोर्ट

दिव्यानी रतनपाल
फीचर
Published:
चुनावी सीजन में इस तरह चुनिए अपना स्टाइल स्टेटमेंट
i
चुनावी सीजन में इस तरह चुनिए अपना स्टाइल स्टेटमेंट
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कैमरा: शिव कुमार मौर्य

एडिटर: दीप्ती रामदास

देश में चुनावी सीजन है. ऐसे में मैं पहुंची हूं दिल्ली के सदर बाजार, करने अपनी पॉलिटिकल शॉपिंग.

मेरा बजट है, 500 रुपये! आप सोच रहे होंगे इतना कम बजट क्यों? अरे क्योंकि आपको तो मालूम ही है, किसी को भी ‘सूट बूट की सरकार’ नहीं चाहिए.

तो देखिए मैंने क्या-क्या लुक क्रिएट किया-

1. चश्मा


आपके पास 2 ऑप्शन हैं: अंधभक्ति, या ब्रैंड लॉयल्टी. जो मर्जी नजर पर चढ़ा लें.

2. इसकी टोपी उसके सिर


जैसा कि नाम से ही पता चलता है, 'इसकी टोपी उसके सिर' लुक इस सीजन का सबसे पसंदीदा है. भले आपकी सरकार 5 साल बाद रहे या न रहे, ये टोपियां उससे अच्छी गारंटी स्कीम के साथ आती हैं.

3. टी-शर्ट की बात


अब जब आपने अपने पूरे स्टाइल का ध्यान रख लिया, तो क्यों न टी-शर्ट की बात की जाए, जिसमें आप सीधा-सीधा अपना समर्थन दिखा सकते हैं. इसमें आप AAP (GAP के बाद का लेटेस्ट ट्रेंड), से लेकर NaMo Again की टीशर्ट चुन सकते हैं.

मैं कहूंगी कि आप किसी एक ब्रैंड को चुनने की बजाए, मिक्स एंड मैच करिए. सभी को स्पेस दीजिए, क्योंकि एक सही लोकतंत्र की यही अच्छी तस्वीर है.

फिलहाल, वीडियो देखकर तैयार कीजिए इस चुनावी सीजन के लिए अपना स्टाइल स्टेटमेंट!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT