Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मलंग’ देखने का है प्लान, तो पहले देख लीजिए ये Honest रिव्यू

‘मलंग’ देखने का है प्लान, तो पहले देख लीजिए ये Honest रिव्यू

इस फिल्म की कहानी बिलकुल वैसी ही हैं जैसी की आपने ‘एक विलेन’, ‘बदलापुर’ और ‘काबिल’ में दिखी थी. 

दीक्षा शर्मा
फीचर
Published:
अगर आप मलंग देखने की सोच रहे हैं, तो ये जान लिजिए
i
अगर आप मलंग देखने की सोच रहे हैं, तो ये जान लिजिए
(फोटो: इंस्टाग्राम/दिशा पाटनी)

advertisement

अगर आप इस वीकेंड ‘मलंग’ देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, और आपने इसका ट्रेलर देख लिया है, तो समझिए की आप मलंग भी देख चुके हैं. इस फिल्म की कहानी बिलकुल वैसी ही है, जैसी कि आपने ‘एक विलेन’, ‘बदलापुर’ और ‘काबिल’ में देखी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक घटना जो 7 लोगों की जिंदगी को बदल कर रख देती है, और इसी के इर्द-गिर्द गोवा में इस फिल्म की कहानी घूमती है. इस फिल्म में डबिंग पर तो बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया है, क्योंकि इतने सुंदर लोग बात करेंगे तो डायलॉग्स पर कौन ध्यान देगा? वहीं, इसमें बहुत ही ज्यादा स्लो-मोशन का इस्तेमाल किया गया है.

अगर आपके पेरेंट्स आपको गोवा जाने दे रहे हैं, तो हो सकता है कि ये फिल्म देखने के बाद वो अपना मन बदल लें. क्योंकि मोहित सूरी की इस फिल्म में गोवा में सिर्फ ड्रग्स, ड्रग्स का ज्यादा इस्तेमाल और इंजेक्शन्स दिखाया गया है. और इसी पर पूरी फिल्म बना डाली!

दिशा पाटनी ने इस फिल्म में वही किया है, जिसे वो सबसे अच्छा करती हैं, वो है अच्छा दिखना. आदित्य की अपने पेरेंट्स से परेशानी उनकी प्रेजेंट लाइफ में भी दिखती है. फिल्म के सबसे मजेदार कैरेक्टर अनिल कपूर की परेशानी ये है कि 'दिल चाहता है' के बाद, विदेशियों से ज्यादा गोवा में भारतीय आते हैं. इनकी एक्टिंग देखने के लिए आप इनकी दूसरी अच्छी फिल्में देख सकते हैं.

कुनाल केमू की बात करें, तो उन्होंने अच्छा काम किया है और हम सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि उन्हें अच्छी फिल्में क्यों नहीं मिलतीं?

और हां... फिल्म में एक चीज और है जो सबसे ज्यादा दिखती है, वो है गो प्रो. 'मलंग' गो प्रो के लिए 2 घंटे का ऐड है!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT