advertisement
जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय के जरिए हिप हॉप कल्चर को हमने काफी करीब से देखा. इस फिल्म में रणवीर सिंह रैपर के किरदार में हैं, इस फिल्म में कई मेल रैपर दिखे, लेकिन एक भी फीमेल रैपर नजर नहीं आई आखिर क्यों? आप इस वीडियो को देखिए आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा.
अगर आपने गली बॉय देखी है तो आपके दीपा की एक झलक इस फिल्म में जरूर देखी होगी, जो इस फिल्म में इकलौती फीमेल रैपर थीं. आप यूट्यूब चैनल पर सर्च करेंगे तो आपको दीपा के कई ऐसे वीडियोज मिल जाएंगे, जिसमें में महिला सशक्तिकरण पर संदेश देती नजर आ जाएंगी. दीपा का मानना है कि हिप हॉप लोगों के दिमाग को खोलता है और लोगों की सोच अलग तरह से विकसित होती है. मुंबई की दीपा पिछले सात सालों से इस प्रोफेशन में हैं, लेकिन ‘गली बॉय’ में उनकी एक झलक देखने के बाद लोग उनको पहचानने लगे हैं. दीपा कहती हैं-
डीन सेकेरा 16 साल की थीं, तब उन्होंने फिल्म एनी बॉडी कैन डांस फिल्म के गाने बेजुबान के लिए पहला ट्रैक रिकॉर्ड किया था. वो सिर्फ बॉलीवुड सबसे कम उम्र की रैपर हैं, बल्कि वो सॉन्ग राइटर और कंपोजर भी हैं. वो अपनी सफलता के लिए अपने घरवालों की शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उनको वो करने दिया जो वो करना चाहती थीं.
धारावी की पहली फीमेल रैपर गायत्री ने जब अपने करियर की शुरुआत की तो उनके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे. वो जिस इलाके से आती हैं, वहां लड़कियों का रैप करना सही नहीं माना जाता है. धारावी बताती हैं कि वो ट्यूशन बंक करके रैप सीखने जाती थीं. जिस दिन उनके घरवालों को पता चला तो उनको 3 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया. लेकिन जब पहली बार उनका नाम उनके मां-बाप ने अखबार में देखा तो उनकी सोच बदल गई.
कैमरा- संजय देब
कैमरा- गौतम शर्मा
एडिटर- वीरु कृष्णन मोहन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)