Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘गली बॉय’ तो देख ली होगी, अब जरा इन ‘गली गर्ल’ से तो मिलिए

‘गली बॉय’ तो देख ली होगी, अब जरा इन ‘गली गर्ल’ से तो मिलिए

मुंबई की फीमेल रैपर्स से मुलाकात

दिव्या तलवार
फीचर
Updated:
फीमेल रैपर्स की कहानी 
i
फीमेल रैपर्स की कहानी 
(फोटो: क्विंट)

advertisement

जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय के जरिए हिप हॉप कल्चर को हमने काफी करीब से देखा. इस फिल्म में रणवीर सिंह रैपर के किरदार में हैं, इस फिल्म में कई मेल रैपर दिखे, लेकिन एक भी फीमेल रैपर नजर नहीं आई आखिर क्यों? आप इस वीडियो को देखिए आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा.

दीपा उन्नीकृष्णन

मुंबई की एक फीमेल रैपर(फोटो: क्विंट)

अगर आपने गली बॉय देखी है तो आपके दीपा की एक झलक इस फिल्म में जरूर देखी होगी, जो इस फिल्म में इकलौती फीमेल रैपर थीं. आप यूट्यूब चैनल पर सर्च करेंगे तो आपको दीपा के कई ऐसे वीडियोज मिल जाएंगे, जिसमें में महिला सशक्तिकरण पर संदेश देती नजर आ जाएंगी. दीपा का मानना है कि हिप हॉप लोगों के दिमाग को खोलता है और लोगों की सोच अलग तरह से विकसित होती है. मुंबई की दीपा पिछले सात सालों से इस प्रोफेशन में हैं, लेकिन ‘गली बॉय’ में उनकी एक झलक देखने के बाद लोग उनको पहचानने लगे हैं. दीपा कहती हैं-

बॉलीवुड ने लंबे समय तक रैप को ये कहकर नहीं स्वीकारा कि ये बहुत रॉ है. बॉलीवुड में एक ही तरह के हिप हॉप को बार-बार दोहराया जाता रहा है.  लेकिन गली बॉय के साथ हिप हॉप को लेकर लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है. 

डीन सेकेरा

(फोटो: क्विंट)

डीन सेकेरा 16 साल की थीं, तब उन्होंने फिल्म एनी बॉडी कैन डांस फिल्म के गाने बेजुबान के लिए पहला ट्रैक रिकॉर्ड किया था. वो सिर्फ बॉलीवुड सबसे कम उम्र की रैपर हैं, बल्कि वो सॉन्ग राइटर और कंपोजर भी हैं. वो अपनी सफलता के लिए अपने घरवालों की शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उनको वो करने दिया जो वो करना चाहती थीं.

गायत्री (आईसी फायर)


रैपर गायत्री(फोटो: क्विंट)

धारावी की पहली फीमेल रैपर गायत्री ने जब अपने करियर की शुरुआत की तो उनके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे. वो जिस इलाके से आती हैं, वहां लड़कियों का रैप करना सही नहीं माना जाता है. धारावी बताती हैं कि वो ट्यूशन बंक करके रैप सीखने जाती थीं. जिस दिन उनके घरवालों को पता चला तो उनको 3 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया. लेकिन जब पहली बार उनका नाम उनके मां-बाप ने अखबार में देखा तो उनकी सोच बदल गई.

कैमरा- संजय देब

कैमरा- गौतम शर्मा

एडिटर- वीरु कृष्णन मोहन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Mar 2019,03:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT