Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस स्वतंत्रता दिवस, इन 6 तरह के ‘देशभक्तों’ की मस्ती पक्की!

इस स्वतंत्रता दिवस, इन 6 तरह के ‘देशभक्तों’ की मस्ती पक्की!

इस स्वतंत्रता दिवस, तरह-तरह के ‘देशभक्तों’ के लिए तरह-तरह की फिल्में

यज्ञा सचदेव
फीचर
Updated:
स्वतंत्रता दिवस पर आपकी मस्ती पक्की!
i
स्वतंत्रता दिवस पर आपकी मस्ती पक्की!
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कैमरा : अभिषेक रंजन, सुमित बडोला

एडिटर: कुणाल मेहरा, राहुल सांपुई

15 अगस्त आ चुका है. हर साल की तरह फिल्म वाले और टीवी चैनल, हमें देशभक्ति सिखाने में जुट गए हैं. इस साल स्वतंत्रता दिवस पर कई सारी फिल्में और शो रिलीज होने वाले हैं. क्या आप ये सोच रहे हैं कि ‘देखें तो क्या देखें’?

तो फिक्र मत कीजिए हमारे पास है फिल्मों की लिस्ट, जो आपके अंदर के देशभक्त के मुताबिक आपको बताएगी कि इस बार 15 अगस्त के दिन आपको कौन सी फिल्म देखनी चाहिए!

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

“मेरा भारत महान...अभी बनाना है” वाले देशभक्त

ये देशभक्त हमेशा देश की तरफ इस नजर से देखता है कि ‘बेटा.. तुमसे ना हो पाएगा’.

“पेट्रोल कितना महंगा क्यों है?”

अगर आप इसी तरह के देशभक्त हैं तो आप के लिए हमारी राय है ‘मिशन मंगल’ देखने जाइये और ISRO की शानदार उपलब्धियों को देखिए जिन्होंने मंगल ग्रह को हमारे करीब ला दिया. ये फिल्म 15 अगस्त को थिएटर में लग जाएगी.

(Gif Courtesy: Giphy)

HR वाला देशभक्त

वो देशभक्त जो छुट्टी के दिन भी आपसे काम करवाएगा लेकिन काम के साथ मौज-मस्ती भी करने को कहेगा. इस वाले देशभक्त का कुछ नहीं हो सकता. ये साल में 2 बार ही खुद को देशभक्त महसूस करते हैं. तो ये जैसे हैं उन्हें वैसे ही रहने देते हैं.

हमारी उनके लिए सलाह है कि वो फिल्म ‘केसरी’ देख लें. ‘जी सिनेमा’ पर जिसका प्रीमियर है 15 अगस्त को.

(Gif Courtesy: Giphy)

NRI देशभक्त

जिसे देश की खुशबू और घी वाले परांठे बहुत याद आते हैं. NRI देशभक्त जो “मेरे बच्चों को मेरे कल्चर के बारे में, कुछ पता ही नहीं है” का रोना रोते हैं. उनके लिए हमारी सलाह है ‘सेक्रेड गेम्स सीजन-2’, नेटफ्लिक्स पर जिसका प्रीमियर है 15 अगस्त को.

आपके बच्चों के लिए ये उनकी फेवरेट हॉलीवुड मूवी का बॉलीवुड वर्जन है. तो देख डालिए.

(Gif Courtesy: Giphy)

‘पर्दाफाश’ देशभक्त

ये वाले देशभक्त हर अखबार, वेबसाइट और WhatsApp फॉरवर्ड की गहरी जांच करते हैं.

इनसे देश के बारे में हल्की-फुल्की बात की, तो हिस्ट्री का लंबा-चौड़ा भाषण झेलना पड़ेगा. उनके लिए हमारी सलाह है ‘ताशकंद फाइल्स’. देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ‘रहस्यमयी’
मौत पर बना थ्रिलर. ‘स्टार गोल्ड’ पर 15 अगस्त को इसका प्रीमियर देखिए.

(Gif Courtesy: Giphy)

‘ड्राई डे है’ देशभक्त

इस देशभक्त को सिर्फ एक दिन शराब की कमी परेशान करती है. इस देशभक्त के लिए हमारी सलाह है मूवी ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’. ‘स्टार गोल्ड’ पर इसका प्रीमियर 15 अगस्त को देखिए और मस्त रहिए.

(Gif Courtesy: Giphy)

‘देश के बारे में कुछ नहीं सुनना’ वाला देशभक्त

इंडिया बेस्ट है यार..

इंडियन क्रिकेट बेस्ट है...

इंडियन कल्चर बेस्ट है....

दरअसल हमारा सबकुछ बेस्ट है. इस देशभक्त के सामने देश को कुछ कहा तो आपकी खैर नहीं. इस देशभक्त के लिए हमारी सलाह है ‘बाटला हाउस’. ये फिल्म एक ऐसे कथित फेक-एनकाउंटर के इर्द-गिर्द घूमती है जिसने उन छात्रों की जिंदगी बदल दी जिन्हें कथित तौर पर ‘फंसाया’ गया था. हम ये फिल्म आपको देखने की सलाह इसलिए दे रहे हैं ताकि आप समझ जाएं कि हमेशा तो कोई भी बेस्ट नहीं हो सकता यार!

उम्मीद है कि अब स्वतंत्रता दिवस पर आपकी मस्ती पक्की!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Aug 2019,06:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT