Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रमजान में सेहरी के लिए वक्त पर जगाने वाले ‘सेहरखान’ की दास्तां

रमजान में सेहरी के लिए वक्त पर जगाने वाले ‘सेहरखान’ की दास्तां

रमजान के दिनों में सेहरी के लिए लोगों को जगाने वाले सेहरखान की दिलचस्प कहानी

क्विंट हिंदी
फीचर
Updated:
रमजान में सेहरी के लिए वक्त पर जगाने वाले ‘सेहरखान’ की दास्तां
i
रमजान में सेहरी के लिए वक्त पर जगाने वाले ‘सेहरखान’ की दास्तां
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

कैमरा: अथर और अभिषेक रंजन

वीडियो एडिटर: कुनाल मेहरा

प्रोडूसर: अभिषेक रंजन

रमजान के दिनों में दिल्ली की रातें बेहद उत्साह वाली होती हैं. लोग रात को 3 बजे उठकर नमाज अदा करने आते हैं, दुकानदार अपनी दुकानें उसी वक्त खोल दिया करते हैं. इस पाक महीने में सेहरी बहुत जरूरी होती है. इसे कोई भी सोकर नहीं गंवाना चाहता. एक अच्छी सेहरी वो होती है जिसमें ये ध्यान रखा जाता है कि लोग दिनभर अपना रोजा रखें और शाम ढलते ही इफ्तारी करें.

(फोटो: अभिषेक रंजन/क्विंट)

'सेहरीवाला' या 'सेहरखान' एक ‘ह्यूमन अलार्म’ क्लॉक यानी घड़ी के जैसे काम करते हैं जो लोगों के घर जाकर उन्हें जगाते हैं. ये प्रथा कब शुरू हुई थी इसका पता लगाना मुश्किल है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ये मुगल शासन के वक्त से चल रहा है.

(फोटो: अभिषेक रंजन/क्विंट)

ऐसे ही एक सेहरखान हैं मोहम्मद इरफान- जो सुबह में क्लिप बेचते हैं और शाम में पार्किंग अटेंडेंट का काम करते हैं. इरफान पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद के गेट नम्बर 1 के पास रहते हैं. रमजान के वक्त वो अपना काम रात 9 बजे तक खत्म कर लेते हैं ताकि वो सुबह पौने तीन बजे तक उठ सके और सेहरी का काम शुरू कर सके. ये काम वो अल्लाह के लिए करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: अभिषेक रंजन/क्विंट)

सेहरखान अपने घर से निकलते ही लोगों को जगाने का काम शुरू कर देते हैं. सेहरी के लिए जगाने के साथ-साथ सूरज उगने के ठीक पहले वाली फज्र की नमाज के लिए भी वो बताते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि अलार्म और टेक्नोलॉजी के इस जमाने में सेहरखान मोहम्मद इरफान जैसे लोगों की क्या जरूरत है? लेकिन कई रोजेदारों के लिए सेहरखान की आवाज से उठने से बेहतर और कोई अलार्म नहीं है.

(फोटो: अभिषेक रंजन/क्विंट)

इरफान ये काम करीब एक दशक से कर रहे हैं

जब मैं बच्चा था तो अपने घरवालों और रिश्तेदारों को जगाता था. वो मुझे इसके लिए मिठाई देते थे और ईद पर कुछ पैसे भी दिया करते थे.
मोहम्मद इरफान
(फोटो: अभिषेक रंजन/क्विंट)

लेकिन अब इरफान बदले में कुछ नहीं चाहते, न पैसे, न कोई ईनाम न ही प्रशंसा. वो अपने अल्लाह में पूरा भरोसा रखते हैं और दुआ ही उनका सच्चा ईनाम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Jun 2018,05:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT