Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रानी पद्मावती की कहानी चित्तौड़ के टूरिस्ट गाइड की जुबानी  

रानी पद्मावती की कहानी चित्तौड़ के टूरिस्ट गाइड की जुबानी  

देश भर में हो रहा है संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध

वत्सला सिंह & मैत्रेयी रमेश
फीचर
Published:
फिल्म पद्मावती का स्क्रीनग्रेब
i
फिल्म पद्मावती का स्क्रीनग्रेब
फोटो:Twitter

advertisement

राजस्थान का चितौड़ शहर आलीशान किलों की दीवारों से घिरा हुआ है.चित्तौड़ किला भारत का सबसे बड़ा किला माना जाता है. 680 एकड़ में फैला ये चित्तौड़ का किला करीब 7वीं शताब्दी से कई दशकों तक मेवाड़ राजवंश की राजधानी रहा है.

राजपूतों के लिए उनका किला उनकी आन, बान और शान था यहां तक कि ये किला आज भी राजपूतों के गौरव का हिस्सा है. चित्तौड़ का ये किला फिलहाल सुर्खियों में बना हुआ है. यहां के इतिहास पर संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावती बना रहे हैं, जो रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी हुई है. दरअसल राजपूतों का ये मानना है कि फिल्म के रानी पद्मिनी के किरदार के साथ छेड़छाड़ हुई है. फिल्म में रानी पद्मिनी का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं.

तलाब के बीचों बीच बना रानी पद्मनी का महल( फोटो:Athar Rather/The Quint)

राजस्थान समेत पूरे देश में राजपूत समाज के लोगों का ये कहना है वो इस फिल्म का विरोध तब तक करते रहेंगे, जब तक फिल्म को पूरे देश में बैन न कर दिया जाए. फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसालीऔर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जान से मारने और नाक काटने तक की धमकियां मिल रहीं हैं. हर एक के पास रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी की कहानी है कि आखिर उस दौरान क्या हुआ था. कि वो कैसे मिले? क्या वो कभी मिले भी थे? शीशे से बना ये कमरा किस लिए था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रकाश 8वीं क्लास में फेल होने के बाद टूरिस्ट गाइड बन गया था ( फोटो:द क्विंट )

इन सारी कहानियों को जानने के लिए क्विंट की टीम पहुंची चित्तौड़ के इस किले में जहां टूरिस्ट गाइड राजा रतन सिंह और रानी पद्मिनी से जुड़ी कई कहानियां सुनाते हैं. हालांकि किले से अलाउद्दीन खिलजी के निशान वक्त के साथ धुंधले होते नजर आते हैं. रानी पद्मिनी के किले के बीचों बीच खड़े होकर टूरिस्ट गाइड प्रकाश रानी पद्मिनी के बारे में बता रहा है. (देखें पूरा वीडियो)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT