Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्षय से हेमा तक, अभिनेता थे अभी ‘नेता’ बनकर दी अच्छी परफॉर्मेंस

अक्षय से हेमा तक, अभिनेता थे अभी ‘नेता’ बनकर दी अच्छी परफॉर्मेंस

अभिनेताओं की इस ‘नेताओं’ वाली एक्टिंग का रिव्यू देखिए

स्तुति घोष
फीचर
Updated:
अभिनेताओं की इस ‘नेताओं’ वाली एक्टिंग का रिव्यू
i
अभिनेताओं की इस ‘नेताओं’ वाली एक्टिंग का रिव्यू
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

कैमरा: सुमित बडोला

अभी तक एक्टर्स फिल्मों में एक्टिंग करते थे, लेकिन चुनावी सीजन में अभिनेता ‘नेता’ बनने के चक्कर में एक्टिंग कर रहे हैं. तो भाई मैं रिव्यू करना कैसे छोड़ दूं?

1. 'अ' से अक्षय कुमा

इस रैंकिंग में अक्षय कुमार का 'नॉन-पॉलिटिकल' इंटरव्यू पहला होना तो बनता ही है. पीएम मोदी का इंटरव्यू लेते वक्त एक भी पॉलिटिकल सवाल नहीं निकला. अक्षय कुमार ने तो कटरीना कैफ के 'रसिया आम' को भी पीछे छोड़ दिया.

अक्षय कुमार को 5 में से 4.5 क्विंट!

2. डबल रोल में शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा को खामोश करने की कोशिश कई लोगों ने की, लेकिन ये कहां चुप होने वाले थे! इनकी परफॉर्मेंस में इतनी वर्सैटेलिटी है कि ये कुछ टाइम में ही 'आई लव मोदी' से 'चौकीदार चोर है' पर पहुंच गए. ये उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जिन्होंने नेता बनने के बाद भी डबल रोल करना नहीं छोड़ा.

शत्रुघन सिन्हा को 5 में से 4 क्विंट!

3. सिद्धू की शानदार परफॉर्मेंस

ठोको ताली! क्रिकेटर से कॉमेंटेटर से कॉमेडी एक्सपर्ट से बीजेपी नेता से फिर अब कांग्रेस नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने इतनी एक्टिंग की है, जितनी हमारे सभी एक्टर्स ने मिलकर नहीं की.

नवजोत सिंह सिद्धू को 5 में से 3 क्विंट!

4. 'भुलक्कड़' हेमा मालिनी

अपने लोकसभा क्षेत्र में क्या काम किया, हेमा जी यही भूल गईं! चुनाव से पहले वो RO वॉटर बेच रही थीं और इन दिनों पार्टी के लिए प्रचार करती दिख रही हैं. खेतों से लेकर ट्रैक्टर पर वो अपने सभी स्टंट्स खुद ही कर रही हैं.

हेमा मालिनी को 5 में से 4 क्विंट!

5. चुनाव के 'विलेन' राज बब्बर

जहां सभी एक्टर्स अलग-अलग रोल ट्राई कर रहे हैं, वहां राज बब्बर अपने 'इंसाफ के तराजू' वाले विलेन अवतार में ही अटके हैं. ममता बनर्जी पर उनका कमेंट बताता है कि नेगेटिव रोल में वो बेस्ट एक्टर हैं, लेकिन अब थोड़ा बोरिंग हो रहा है.

राज बब्बर को 5 में से 2 क्विंट!

6. 'हैंडपंप' वाले सनी पाजी

अगले अभिनेता जो नेता बनने तो तैयार हैं, वो हैं सनी देओल. सनी पाजी की एक्टिंग सबसे नेचुरल है. वो हैंडपंप भी ले आए, अपना ढाई किलो का हाथ भी ले आए. अब उनके क्षेत्र के लोग कंफ्यूज हैं कि बंदा चुनाव लड़ने आया है या लड़ने?

सनी देओल को 5 में से 2 क्विंट!

7. ‘एक्स्ट्रा’ विवेक ओबरॉय

विवेक ओबरॉय को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जाना जाता है और जिनका वो रोल निभा रहे हैं वो तो... विवेक के नाम में एक्स्ट्रा ‘आनंद’ शामिल हुआ है, लेकिन जिंदगी में तो नहीं दिखता.

तो उन्हें क्विंट्स क्या देना, उन्हें तो उपाय की जरूरत है!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 May 2019,09:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT