advertisement
केमरा: विकार सईद
वीडियो एडिटर: राहुल सांपुई
प्रोडूसर: वत्सला सिंह
25 नवंबर को सुरक्षा बल की पेलेट गन का शिकार हुई 20 महीने की हिबा की दाहिनी आंख के कोर्निया में छेद हो चुका है. शहर में बढ़ते आक्रोश को काबू करने के लिए सुरक्षा बल पेलेट गन का इस्तमाल लगातार करती आई है, लेकिन हिबा की तस्वीर ने क्षेत्र में पेलेट गन के इस्तेमाल पर हलचल मचा दी है.
एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक, सुरक्षाबल पैलेट गन का इस्तेमाल भीड़ को तितर-बितर करने के लिए करते हैं. लेकिन 2010 से 14 लोगों की जान पैलेट गन से हुए जख्म की वजह से जा चुकी है. हजारों लोग पूरी या आंशिक रूप से आंखों की रोशनी गंवा बैठे हैं
हिबा की मां मारसाला जान पूछती हैं-
‘उसकी क्या गलती थी?’ क्या वो पत्थरबाज थी? क्या वो आतंकवादी थी?
हिबा को श्रीनगर के SMHS अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था. डॉक्टर ने परिवार को बताया है कि हिबा की दाहिनी आंख के कोर्निया में छेद हो गया है, दो सर्जरी के बाद भी डॉक्टर अब भी नहीं कह सकते कि हिबा फिर कभी दाहिनी आंख से देख पाएगा या नहीं.
लेकिन अब भी हिबा के माता-पिता हिबा का खास ध्यान रख रहे हैं और उन्हें जल्द स्थिति सुधरने की उम्मीद है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)