Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई: ताड़देव इलाके में 20 मंजिला इमारत में लगी आग, अब तक छह की मौत और कई घायल

मुंबई: ताड़देव इलाके में 20 मंजिला इमारत में लगी आग, अब तक छह की मौत और कई घायल

घायलों को दो अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुंबई: ताड़देव इलाके में 20 मंजिला इमारत में लगी आग, 7 की मौत</p></div>
i

मुंबई: ताड़देव इलाके में 20 मंजिला इमारत में लगी आग, 7 की मौत

(फोटो - क्विंट हिंदी)

advertisement

मुंबई (Mumbai) के ताड़देव इलाके (Taddev) में एक 20 मंजिला इमारत में भयानक आग लग गई है. 18वीं मंजिल पर लगही इस आग में छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है.

15 घायल लोगों को भाटिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. हॉस्पिटल की डॉ टीना के मुताबिक इनमें से 12 को जनरल वार्ड और 3 को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है.

वहीं नायर हॉस्पिटल के डॉ काले ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में 4 लोगों को लाया गया था, जिनमें से 2 लाने के समय ही जान गंवा चुके थे. वहीं 2 अन्य घायलों की स्थिति स्थिर है.

अब तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल स्थिति काबू में है और आग बुझाने का काम किया जा रहा है. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौजूद हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपडेट - अबतक छह मौतें, 15 लोगों के घायल होने की पुष्टि

नायर अस्पताल में अबतक सात लोग भर्ती होने की रिपोर्ट जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है, तो वही कस्तूरबा अस्पताल से एक के मरने की खबर है. भाटिया अस्पताल में 14 लोगों में से एक की मौत होने की खबर है. इसके साथ की मरने वालों का आंकड़ा छह और कुल आंकड़ा 29 है जिसमें से सात लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके सिवा कुछ अन्य अस्पतलों में भी घायलों का इलाज जारी है.

मुंबई फायर ब्रिगेड ने इसे लेवल 3 (प्रमुख) आग के रूप में वर्गीकृत किया है. अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे आग पर काबू पा लिया गया और कूलिंग का काम जारी है.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों को दम घुटने के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jan 2022,10:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT