Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Beat Street Food challenge: बीटस्ट्रीट फेस्ट में 500 रुपए का फूड चैलेंज

Beat Street Food challenge: बीटस्ट्रीट फेस्ट में 500 रुपए का फूड चैलेंज

Food Festival Challange: 500 रुपए का चैलेंज, इतने पैसों में कितना और क्या-क्या खाया जा सकता है, देखें वीडियो

दुर्गा द्विवेदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Beat Street Food challenge: बीटस्ट्रीट फेस्ट में 500 रुपए का फूड चैलेंज</p></div>
i

Beat Street Food challenge: बीटस्ट्रीट फेस्ट में 500 रुपए का फूड चैलेंज

(फ़ोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

'बीट स्ट्रीट' प्रोग्राम जनता का एक पसंदीदा प्रोग्राम है, जिसे दिल्लीवालों ने पूरे अगस्त बड़े ही शौक से मनाया. इस शानदार उत्सव 'बीट स्ट्रीट' का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 2 में हुआ, जहां हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. यहां आपको 50 से भी ज्यादा टॉप रेस्टोरेंट के स्टॉल्स मिल जाएंगे. इसके अलावा यहां पर Lisa Mishra, Prabhdeep और Seede Maut जैसे कई के सिंगर भी शामिल हुए.

मैं भी यहां पहुंची और 500 रुपए का चैलेंज किया. अब देखिए कि मैंने 500 रुपए में कितना खाया क्योंकि यहां बहुत बड़े फूड ब्रांड आए थे और मेरे पास सिर्फ 500 रुपए ही थे.

मसाला थम्सअप  (Masala thumbs up)

Masala thumbs up

(फ़ोटो: क्विंट हिंदी)

तो सबसे पहले मैंने पिया मसाला थम्सअप, जिसमें काफी मसाले का टेस्ट था और ये बहुत ही टेस्टी था औरबस 90 रुपए का.

Spiral potato (स्पाइरल पोटैटो)

Spiral potato stick

(फ़ोटो: क्विंट हिंदी)

मसाला थम्सअप पीने के बाद बहुत भूख लगी थी, तो हमने खाया spiral potato stick जो खाने में बहुत ही क्रिस्पी और बहुत ही टेस्टी था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्लैकबेरी मोजिटो (Blackberry Mojito)

Blackberry Mojito

(फ़ोटो: क्विंट हिंदी)

फेस्ट में घूमते हुए मुझे फिर से प्यास लग गई. हम निकल पड़े एक अच्छी सी ड्रिंक ढूढ़ने और ड्रिंक ढूढते-ढूढते हमें एक स्टॉल मिला, जिसमें पीने के कई ड्रिंक थे. स्टॉल के मालिक ने अपने ब्लैकबेरी मोजिटो की बहुत तारीफ की और बोला आप हमारा ब्लैकबेरी मोजिटो जरूर पिएं . उसके बाद मैंने उनका ब्लैकबेरी मोजिटो पिया, जो बहुत ही रिफ्रेशिंग था. उसमें काफी अलग टेस्ट आ रहा था जो इससे पहले मैंने कभी नहीं पिया था.

यम पफ पाओ (yum puff pao)

यम पफ पाओ

(फ़ोटो: क्विंट हिंदी)

ब्लैकबेरी मोजिटो के बाद मुझे बहुत तेज बुख लग गई थी और मैं कुछ अलग खाने के लिए अलग-अलग स्टॉल में जाने लगी. इसी दौरान मुझे एक स्टॉल मिला, जिसमें काफी अच्छे खाने की खुशबू आ रही थी और मैंने उनका स्पेशल फूड यम पफ पाओ ट्राई किया. यह मुझे खाने में काफी अच्छा लगा. ये यम पफ पाओ उनको जरूर पसंद आएगा जो एशियन फूड खाना पसंद करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT