advertisement
देहरादून में एक छोटे से कोने में कुछ लोग बड़ी शिद्दत से अपने काम में लगे थे. उनके आसपास रखी चीजों को देखकर हमें लगा कि कोई बड़ा ही काम हो रहा है तो हम उनके पास पहुंच गए.
जब हम फैक्ट्री में घुसे तो कुछ जाने पहचाने से कॉस्ट्यूम और कपड़े देखने को मिले. आयरन मैन का कवच, थॉर का हथोड़ा और जॉन स्नो और नेड स्टार्क की तलवार!
क्या ये कोई म्यूजियम है?
जी नहीं!
मैं एक फैक्ट्री में था जो हॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो के लिए उपकरण और स्टीलक्राफ्ट बनाती है और फिर एक्सपोर्ट करती है.
विंडलास स्टीलक्राफ्ट नाम की ये कंपनी गेम ऑफ थ्रोन्स को तलवार बनाकर भेजते हैं. जानिए और किन किन फिल्मों और वेब सीरीज के लिए ये फैक्ट्री बनाती है तलवार, कवच और हैल्मेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)