Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019घर में आसानी से बनाएं, गणेश चतुर्थी स्पेशल ‘उकडीचे मोदक’

घर में आसानी से बनाएं, गणेश चतुर्थी स्पेशल ‘उकडीचे मोदक’

घर पर आसानी से तैयार करें मोदक

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
घर पर आसानी से तैयार करें मोदक
i
घर पर आसानी से तैयार करें मोदक
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

गणेश उत्सव है और हर घर में कुछ मीठा बनाने की तैयारी चल रही है. बात करें पारंपरिक मिठाई मोदक की, तो कुछ इसे बनाते हैं कुछ नहीं क्योंकि इसे बनाना आसान नहीं लगता. लेकिन शेफ अनूपा आपको बताने जा रही हैं स्वादिष्ट मोदक की रेसिपी. ताकि आप आसानी से इसे घर में ही तैयार कर सकें और उत्सव का भरपूर आनंद ले सकें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उकडीचे मोदक बनाने की सामग्री-

  • घी
  • गुड़
  • नारियल
  • इलायची पाउडर, जायफल पाउडर
  • पोस्त दाना
  • बासमती चावल का आटा
  • तेल

सबसे पहले गर्म पैन में घी डालें. उसमें गुड़ डालकर, पिघलने तक चलाते रहें. कुछ-कुछ सेकेंड के अंतराल पर नारियल का चूरा, इलायची पाउडर, जायफल पाउडर और पोस्त दाना डालकर मिलाएं. नारियल को सुनहरा होने तक पकाएं. एक बर्तन में ये मिश्रण निकाल लें.

इसके बाद एक अलग बर्तन में पानी उबालें. उसमें चुटकीभर नमक डालें. उसमें बासमती चावल का आटा डालकर अच्छे से मिलाएं. 2-3 मिनट तक पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा होने दें. मुलायम होने तक गूंधे. और छोटी लोइयां तैयार कर लें. हथेली पर तेल लगाकर इन लोइयों में पहले से तैयार नारियल के मिश्रण को भरें. किनारों को मिलाकर मोदक तैयार कर लें. स्टीमर में तेल डालकर मोदक को स्टीमर में रखें. 10-12 मिनट स्टीम करें. गणेश उत्सव स्पेशल उकडीचे मोदक तैयार है. गरमागरम परोसें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Sep 2018,04:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT