advertisement
क्या आपको पता है, भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा किस भाषा में वीडियो सर्च किए जाते हैं? आपका जवाब अंग्रेजी हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. भारत में यूट्यूब पर 3 सबसे लोकप्रिय भाषाएं हैं.
इंटरनेट पर भले ही अंग्रेजी पहली भाषा हो, लेकिन अब हमारी भाषाएं अपनी जगह बना रही हैं.
यही नहीं, देश में इंटरनेट पर हिंदी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा मराठी, बंगाली और गुजराती यूजर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं.
ऑनलाइन कारोबार से जुड़ी कंपनियां भारतीय भाषाओं पर काफी जोर दे रही हैं. Reverie Language Technologies, Process9 जैसी कंपनियां इस काम में तेजी से लगी हुई हैं.
Reverie Language Technologies के को-फाउंडर अरविंद पाणि कहते हैं,
Process9 की को-फाउंडर विदुषी कपूर के मुताबिक,
क्विंट हिंदी और गूगल की ये साझेदारी, ये पहल एक कोशिश है अंग्रेजी के मुकाबले भारतीय भाषाओं को इंटरनेट पर उनकी सही पहचान दिलाने की. 18 सितंबर को हमारे इस खास कार्यक्रम- बोल- Love Your भाषा में जुबानों की इस ऑनलाइन दुनिया को बदलने वाले तमाम लोग एक छत के नीचे इकट्ठा होंगे. चर्चा होगी इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के भविष्य की, सम्मान होगा उनका जिन्होंने हमारी अपनी भाषाओं को बढ़ावा देने का काम किया है और सामना होगा चुनौतियों का.
क्विंट हिंदी और गूगल की इस पहल के जरिए होने वाले मंथन से उम्मीद है ‘भाषाई अमृत’ निकलने की जो ऑनलाइन दुनिया को बेहतर और दिलचस्प बनाने में मदद करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)