advertisement
पिछले 40 सालों में गोरखपुर और आसपास के जिलों में इंसेफेलाइटिस ऐसा कहर बनकर उभरा है कि अब ये यहां की पहचान बन गया है. द क्विंट ने गोरखपुर और उसके आसपास के पास दूसरे जिलों की पड़ताल की, जहां इंसेफेलाइटिस ने अपनी गहरी जड़े जमाई हुई है. गोरखपुर से तकरीबन 90 किलोमीटर दूर कुशीनगर के गांवों में स्वास्थ्य केंद्र और उसकी व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.
बेलिपार गांव के प्रधान ने ये भी बताया कि वहां अस्पतालों की कोई व्यवस्था ही नहीं है. इसलिए वहां मरीजों का इलाज नहीं हो पाता, उन्हें गोरखपुर के BRD जाना पड़ता है.
एडिटर: पुर्णेंदू प्रीतम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)