advertisement
गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के नेतृत्व में बीजेपी ने नई सरकार बनाई. गांधीनगर के सचिवालय मैदान में सीएम रूपाणी सहित 20 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसमें 9 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री हैं.
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, एनडीए शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज शामिल हुए.
कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में भूपेंद्र सिंह चूडासमा, आर.सी. फाल्दू, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, वेस्ताभाई वसावा, विठ्ठलभाई, रदड़िया, दिलीप कुमार ठाकोर और ईश्वरभाई परमार शामिल हैं.
राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में प्रदीप सिंह जडेजा, पार्थभाई पटेल, जयद्रथ सिंह परमार, नानूभाई पटकर, रमनलाल नानूभाई पटकर, पुरषोत्तम भाई सोलंकी, ईश्वर सिंह पटेल, गोपाल भाई अहीर, किशोर खनानी, बचूभाई मगनभाई खाबड और विभावरी दवे शामिल हैं.
विजय रूपाणी और नितिन पटेल 22 दिसंबर को केंद्रीय पर्यवेक्षकों- वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल के नेता और उपनेता चुने गये थे. बीजेपी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 182 सदस्यीय सदन में 99 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)