advertisement
डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 2016 में आई 'हैप्पी भाग जाएगी' की सीक्वल है. ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को लोगों ने काफी पसंद भी किया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाल मचाया था. उस फिल्म में डायना पेंटी ने लीड करेक्टर प्ले किया था,अब इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा 'हैप्पी' का किरदार निभा रही हैं. यही वो शख्स हैं, जिन्होंने पूरी फिल्म में कन्फ्यूजन का रायता फैला रखा है. फिल्म में सोनाक्षी के अपोजिट जस्सी गिल नजर आएंगे.
अगर आपने पहली फिल्म देखी है तो यकीनन आप ये कहने से हिचकिचाएंगे नहीं कि ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को बेहद पसंद किया था. अभय देओल, अली फजल और डायना पेंटी की तिकड़ी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था. इसी कारण फैंस की उम्मीदें फिल्म के सीक्वल से काफी ज्यादा थीं. लेकिन अफसोस की फिल्म की बेहतरीन कहानी होने के बाद भी ये ऑडियंस की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी.
सोनाक्षी और डायना दोनों ने फिल्म में हैप्पी का किरदार निभाया है और यहीं से शुरू होता है कन्फ्यूजन का सियापा. अब कहानी की बात करें तो फिल्म शुरू होती है चीन के बैकग्राउंड से जहां चाइनीज किडनैपर डायना की जगह हैप्पी (सोनाक्षी) को किडनैप कर लेते हैं. हैप्पी' की शादी होने वाली होती है. ऐसे में उसका होने वाला दूल्हा और बाकी के लोग भी 'हैप्पी' की तलाश में निकल पड़ते हैं. जिमी शेरगिल और पीयूष मिश्रा की एक्टिंग और कॉमेडी फिल्म में जान जरूर डालती है. अली फजल इस फिल्म में भी नजर आए हैं. लेकिन इनका किरदार काफी छोटा है.
फिल्म में डायलॉग की बात की जाए तो जबरदस्ती का ह्यूमर डालने की कोशिश में फिल्म एकता कपूर के लंबे सीरियल की तरह नजर आ रही है, जिसमें जबरदस्ती के ट्विस्ट की बमबार्डिंग कर दी है.
अब फिल्म के डायरेक्शन को लेकर बात की जाए तो मुदस्सर अजीज शायद सीक्वल बनाते समय काफी कन्फ्यूज थे. उन्हें सिर्फ इतना पता था कि उन्हें अपनी पहली हिट फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल बनाना है वो भी चीन की हसीन वादियों में.
कॉमेडी के नाम पर इस बार मुदस्सर अजीज से फैंस के साथ अच्छा खासा मजाक किया है.
सोर्स: खलीज टाइम्स
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)