Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CM साहब, नमाज की जगह तय करने से पहले ‘हिंदूवादी गुंडों’ को सजा दें

CM साहब, नमाज की जगह तय करने से पहले ‘हिंदूवादी गुंडों’ को सजा दें

मुख्यमंत्री जी, इन गुंडों को लाइन पर जरूर लाइए. किसने रोका है आपको?

मेघनाद बोस
वीडियो
Published:
i
null
null

advertisement

वीडियो एडिटर- पूर्णेन्दु प्रीतम

4 मई को गुड़गांव से एक खबर आई. कुछ हिंदूवादी संगठनों ने कई जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को जुमे की नमाज पढ़ने से रोका. संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति नाम के संगठन ने खुले में नमाज पढ़ने से लोगों को रोका. समिति में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, शिवसेना, हिंदू जागरण मंत्र जैसे 12 संगठन शामिल हैं.

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने इस पर क्या कहा?

हम मुसलमानों को समझाएंगे कि नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद या ईदगाह में ही जाना चाहिए, सार्वजनिक जगहों पर नहीं.
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा
प्रिय मुख्यमंत्री, मेरा एक सवाल है

मुसलमानों को सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने से रोकने और धमकाने वाले कितने लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन हुआ? अब तक कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया? 4 मई को हुई घटना से पहले ये भी हो चुका था. कुछ हिंदुओं ने गुरुग्राम सेक्टर 53 में मुसलमानों को नमाज पढ़ने से रोका और जय श्री राम, वंदे मातरम् और राधे-राधे जैसे नारे लगाए. लेकिन जरा सोचिए, सीएम इस घटना को कैसे देखते हैं--

सार्वजनिक जगहों पर नमाज नहीं पढ़नी चाहिए. जब तक कोई ऐतराज नहीं है तब तक ठीक है. लेकिन अगर कोई आपत्ति आती है तो हमें सावधानी बरतनी होगी.
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सर, पहले जरा ये जरा सी बात समझ लीजिए-- लोगों को सार्वजनिक जगहों में नमाज पढ़ने का अधिकार हो या नहीं ये डिबेट हो सकती है लेकिन अगर हरियाणा सरकार को इससे परेशानी है तो ये पुलिस जैसे लाॅ इंफोर्समेंट एजेंसियों को देखना चाहिए न कि हिंदुत्व के नकाब के पीछे छिपे गुंडों को.

  • इन हिंदूत्व समूहों के पास ये हक क्यों हो कि वो कहीं भी पहुंच कर मुसलमानों को परेशान करें, ताना दें, गाली दें?
  • ऐसे गुंडागर्दी करने वाले लोग ज्यादातर बिना कानूनी कार्रवाई के बचकर कैसे निकल जाते हैं?
  • इनमें से कोई अरेस्ट क्यों नहीं होता?

4 मई को दोपहर 1.30 बजे तक, संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति सीना ठोककर कह रही थी कि उन्होंने 10 जगहों पर नमाज रुकवाई.

समिति से जुड़े लोगों का दावा है कि उन्हें 12 हिंदूवादी संगठनों का साथ मिला है जिसमें बजरंग दल, वीएचपी, शिव सेना, हिंदू जागरण मंच, अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. तो खट्टर जी, मुसलमान कहां नमाज पढ़ें, कहां नहीं, ये समझाने से पहले आप उन गुंडों को क्यों नहीं कुछ समझाते जो मुसलमानों को डराने का काम कर रहे हैं.

आपको याद दिला दूं, आईपीसी की धारा 153A इसी के लिए है.

जो भी अलग-अलग धार्मिक समुदायों के बीच सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसे 3 साल तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
IPC धारा 153A

और आगे सुनिए...

आईपीसी का यही सेक्शन ये भी कहता है कि

“कोई अगर ऐसा अपराध किसी धर्मस्थल या पूजा के लिए इकट्ठे हुए लोगों के बीच करता है तो सजा 5 साल तक की भी हो सकती है.”

खट्टरजी, इस बात को फिर समझ लीजिए...

पूजा के लिए इकट्ठे हुए लोग. और ये बात नमाज के लिए जमा मुसलमानों पर उसी तरह लागू होती है. ये कानून कहता है. और आप भी कहते हैं.

"लाॅ-आॅर्डर को बनाए रखना हमारा फर्ज है और हम करेंगे"

तो कीजिए न, मुख्यमंत्री जी, इन गुंडों को लाइन पर जरूर लाइए. किसने रोका है आपको?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT