Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्टिकल 370 या रोजगार? हरियाणा किस मुद्दे पर देगा वोट की चोट

आर्टिकल 370 या रोजगार? हरियाणा किस मुद्दे पर देगा वोट की चोट

क्या मनोहर लाल खट्टर सत्ता में करेंगे वापसी या फिर कांग्रेस निकलेगी छुपा रुस्तम?

शादाब मोइज़ी
वीडियो
Published:
क्या मनोहर लाल खट्टर सत्ता में करेंगे वापसी या फिर कांग्रेस निकलेगी छुपा रुस्तम?
i
क्या मनोहर लाल खट्टर सत्ता में करेंगे वापसी या फिर कांग्रेस निकलेगी छुपा रुस्तम?
फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर: देबायन दत्ता

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन/आशुतोष भारद्वाज

हरियाणा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या मनोहर लाल खट्टर सत्ता में करेंगे वापसी या फिर कांग्रेस निकलेगी छुपा रुस्तम? आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोगों के मुद्दे क्या हैं? क्या देखकर लोग करेंगे वोट? इन सब सवालों के जवाब ढूंढने के लिए क्विंट ने हरियाणा के रोडवेज बस में सफर करने का फैसला किया.

इस चुनावी सफर में हमने हिसार से फतेहाबाद का टिकट कटा लिया. करीब 50 किलोमीटर के इस सफर में हमने लोगों से मनोहर लाल खट्टर के काम से लेकर मोदी सरकार के वादों पर सवाल किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बस में हमारी मुलाकात 65 साल के यात्री कश्मीर सिंह से हुई. उनसे जब हमने चुनाव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने किसी भी पार्टी को बहुमत ना मिलने की बात कही. उन्होंने कहा, “5 सालों में हिरसा के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया, ना ही कोई अस्पताल बना, ना ही सड़क. लोगों में नाराजगी है. इसलिए किसी को भी बहुमत नहीं मिलेगा.”

सरकार के काम से खुश

बस में सफर कर रहे मदनलाल सरकार के काम से बहुत खुश हैं. उन्हें लगता है कि पीएम मोदी ने जो काम किया है वो काम किसी भी सरकार ने नहीं किए. बेहतर सड़क, हरियाणा में मेट्रो, नोटबंदी जैसे अच्छे काम किए हैं.

“भ्रष्टाचार नहीं हुआ दूर”

हिसार के रामपाल छोटा-मोटा बिजनेस करते हैं रामपाल, खट्टर सरकार के भ्रष्टाचार खत्म हो गया वाले दावे को गलत बता रहे हैं. उन्होंने कहा, “आम आदमी को काम कराने के लिए आज भी पैसे देने पड़ते हैं. सिर्फ कहने की बात है कि भ्रष्टाचार खत्म हो गया. बड़े लोगों का काम फ्री में हो जाता है लेकिन गरीब लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं.”

“मंदी पर चर्चा क्यों नहीं कर रही सरकार”

फतेहाबाद के पास रहने वाले सुमित प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. उनका आरोप है कि सरकारी नौकरियां नहीं है, साथ ही आर्थिक मंदी भी है. लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है और अब तो नौकरियां मिल नहीं बल्कि जा रही हैं. लोग बेरोजगार हो रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT