advertisement
देशभर के लोगों की जिंदगी पिछले एक महीने से कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में बीत रही है. ये दौर सबसे बुरा उन लोगों के लिए है, जो घर पर अकेले रहते हैं. उन बुजुर्गों के लिए जिनके बच्चे बाहर हैं और वो अकेले लॉकडाउन में दिन बिता रहे हैं. हरियाणा में एक ऐसे ही बुजुर्ग को उनके बर्थडे पर पुलिस ने एक खास सरप्राइज दिया. पुलिस उनके घर पहुंची और उनके साथ बर्थडे केक काटा.
दरअसल सेना से रिटायर हुए कर्नल करन पुरी अपने घर में अकेले रहते हैं. 28 अप्रैल को उनका बर्थडे था, लेकिन लॉकडाउन में बर्थडे मनाने वाला कोई भी नहीं. पुलिस को इस बात का पता चला तो उन्होंने पुरी को सरप्राइज देने की सोची. कुछ महिला और पुरुष पुलिसकर्मी उनके गेट पर पहुंचे और उन्हें बाहर आने को कहा.
पुलिसकर्मियों ने पहले उनसे पूछा कि उनका नाम क्या है. इसके बाद रिटायर्ड कर्नल ने अपना नाम बताया और ये भी बताया कि वो यहां अकेले रहते हैं. उन्हें लगा कि पुलिस कोरोना को लेकर कुछ पूछताछ करने उनके घर पहुंची है. लेकिन जैसे ही वो गेट के नजदीक पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने हैपी बर्थडे गाना शुरू कर दिया. जिसने पुरी को चौंका दिया. वो काफी खुश हुए और पूछा कि आपको कैसे पता चला?
फिर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें कहा कि हम भी आपके बच्चे ही हैं, इसीलिए यहां बर्थडे मनाने आए हैं. फिर कर्नल पुरी आगे आए और उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मेरा दिन बना दिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर केक काटा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)