advertisement
जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय धावक के रूप में अपना नाम दर्ज कराने वाली हीमा दास (Hima Das) का पिछले साल ओलंपिक डेब्यू होना चोट को सपना पूरा नहीं हो सका. जुलाई में राष्ट्रीय ट्रायल के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते हिमा दास टोक्यो के लिए जगह नहीं बना सकीं.
द क्विंट ने हिमा दास से केरल में उनके ट्रेनिंग कैंप से बात की, जहां उन्होंने मार्च में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. इस इंटरव्यू में उन्होंने टोक्यो के अपने झटके से सीख, 'बड़े भाई' नीरज चोपड़ा की स्वर्ण जीत के बाद के जश्न, और ये कैसे भारतीय एथलेटिक्स में बदलाव शुरू कर देता है इन सब पर बात की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)