Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘इसमें सिर्फ लव है, जेहाद जैसा कुछ भी नहीं’

‘इसमें सिर्फ लव है, जेहाद जैसा कुछ भी नहीं’

अंजलि का परिवार इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बता रहा है

गर्विता खैबरी
वीडियो
Published:
अंजलि का परिवार इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बता रहा है
i
अंजलि का परिवार इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बता रहा है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा

एक हिंदू लड़की अंजलि और एक मुस्लिम लड़के इब्राहीम ने चुपके से शादी कर ली. शादी के एक साल बाद भी वे साथ रहने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कहा है कि दोनों ही वयस्क हैं और अपना फैसला खुद ले सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने तो यहां तक कह दिया कि 'अलग धर्म में विवाह देश के लिए अच्छा है’

सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 22 अक्टूबर को करेगा.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

33 साल के इब्राहीम और 25 साल की अंजलि ने आर्य समाज के रीति-रिवाजों से शादी की थी. इब्राहीम ने शादी के लिए हिंदू धर्म अपना लिया था. हालांकि, अंजलि का परिवार इसे 'लव जिहाद' का मामला बता रहा है.

“इब्राहीम ने फर्जी शादी की थी, फर्जी हिंदू बनकर. (अंजलि से ) 15 साल बड़ा है और तीन-चार बार शादी कर चुका है. वो तलाकशुदा है.”
अशोक जैन, अंजलि के पिता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस कपल की शादी को 18 महीने हो चुके हैं लेकिन वे देश के अलग-अलग हिस्सों में 'बंधक' की तरह रह रहे हैं. अंजलि के पिता ने उसे मानसिक रूप से कमजोर बताते हुए जबरदस्ती मेंटल हॉस्पिटल में भेज दिया. इब्राहीम को 'जालसाजी' के आरोप में जेल में डाल दिया गया.

“मैं 2 महीने जेल में रहकर आया हूं. उसके पापा ने मेरे ऊपर FIR करवा दी थी कि मैंने फर्जी डॉक्यूमेंट देकर शादी की है. पुलिस ने सही से जांच नहीं की. वो एक रफ पेपर था, जिसके लिए FIR हुई थी. उसके पापा उसे रोज मारते-पीटते थे कि लड़के के खिलाफ गवाही दो. वो जब-जब मना करती थी तो मारते थे.”
इब्राहीम, पति

अंजलि को अपने ही घर में कैद किए जाने के बाद, इब्राहीम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की, जिसमें अंजलि के साथ शादीशुदा जोड़े की तरह रहने के अधिकार की मांग की गई. अदालत ने अंजलि को वयस्क बताते हुए खुद के लिए निर्णय लेने की बात कही.

“मैंने अदालत से कहा कि मैं इब्राहीम से प्यार करती हूं और मैं उसके साथ रहना चाहती हूं. हालांकि, उस समय वो फर्जीवाड़े  के केस में जेल में था. इसलिए अदालत ने मुझसे पूछा कि मैं कुछ समय के लिए शांति से कहां रहना चाहूंगी. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपने माता-पिता के साथ या महिला केंद्र में रहना चाहूंगी? मैंने अपने माता-पिता के घर जाने से इनकार कर दिया और महिला केंद्र में रहने का विकल्प चुना.”
अंजलि, पत्नी

हालांकि, अंजलि को उसके माता-पिता ने महिला केंद्र से कथित रूप से अगवा कर लिया था और मेंटल हॉस्पिटल में भेज दिया था. इसके बाद इब्राहीम सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि अंजलि को अपना साथी चुनने का अधिकार है.

मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट में है. इस बार अंजलि के पिता ने इब्राहीम और छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ अपनी बेटी को घर से ले जाने का मामला दर्ज कराया है.

केस जितना लंबा खिंचता चला जा रहा है, अंजलि और इब्राहीम का पति-पत्नी की तरह साथ रहने का इंतजार भी उतना ही लंबा होता जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT