advertisement
वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून
21 नवंबर को हरियाणा के ऑटो हब मानेसर में होंडा कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
होंडा के प्लांट में बड़े पैमाने पर छंटनी के विरोध में 5 नवंबर से ही प्रदर्शन जारी है. लेकिन अब इस प्रदर्शन ने बड़ा रूप ले लिया है. दो हजार से ज्यादा लोगों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
कर्मचारी 10 दिनों के अंदर लगभग 650 कॉन्ट्रैक्ट वर्करों के छंटनी का विरोध कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ऑटो सेक्टर में भारी मंदी की वजह से कर्मचारियों की छंटनी हुई.
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर कर्मचारी संघ के संगठन सचिव जलिंदर गोल्हार ने होंडा के प्रोडक्शन बंद करने के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा- “कंपनी ने अवैध तरीके से प्रोडक्शन बंद कर दिया है. इससे स्थायी कर्मचारियों का भी काम बंद हो गया है.”
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि या तो इनकी बहाली की जाए या सर्विस के साल के मुताबिक हर कर्मचारी को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.
कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स में से एक का कहना है, “सभी ट्रेड यूनियन हमारा समर्थन कर रहे हैं. हम मानेसर से गुरुग्राम तक एक प्रोटेस्ट मार्च भी निकालेंगे.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)