advertisement
वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम
प्रदर्शनों के दौरान हिप-हॉप गानों का इस्तेमाल होता आया है. रैपर नवीन कुमार
CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के विरोध में रैप गा रहे हैं.उनका कहना है कि जब आपको इसका दुख होता है कि 'काश आप तब बोलते, जब बोल सकते थे' तो आप जिंदा नहीं है.
नवीन कुमार दिल्ली के रैप आर्टिस्ट हैं. उनका कहना है कि म्यूजिक से वो देश के नागरिक के तौर पर अपना कर्तव्य निभाते हैं. आस-पास होने वाली घटनाएं उनकी कविताओं में होतीं हैं.
नवीन कुमार उस फिल्टर को अपने रैप के जरिये हटाने की कोशिश करते हैं. वो कहते हैं कि 'बोल' इसी के बारे में है. 'बोल' में आप असहमति की बात करते हैं. बोल उनका पहला ट्रैक है.
नवीन आगे कहते हैं कि “जब आप सेब को सेब और आलू को आलू बोलते हैं तो आपको नींद अच्छी आती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)