advertisement
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
वीडियो प्रोड्यूसर: शोहिनी बोस
पंजाब के अमृतसर में 13 अप्रैल 1919 को एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन खूनखराबे में बदल गया. ब्रिगेडियर जनरल डायर के आदेश पर ब्रिटिश सैनिकों ने 1000 से ज्यादा निहत्थे भारतीय पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मार डाला.
ब्रिटिश सैनिकों ने बिना किसी वजह के 10 मिनट तक गोलीबारी की, जब तक कि उनके पास सभी गोलियां खत्म नहीं हो गईं.
18 मार्च 1919 को पास हुआ रॉलेट एक्ट. इस बेरहम कानून के कारण अंग्रेज दो सालों तक बिना किसी ट्रायल के भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को जेल में डाल सकते थे
इस कानून के खिलाफ महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश का गुस्सा भड़क उठा. कानून लागू होने के बाद पूरे देश में भारी विरोध हुआ. लाखों भारतीय महात्मा गांधी की अगुवाई में सड़कों पर उतरे.
30 मार्च 1919 को जलियांवाला बाग में 30,000 से ज्यादा लोग जुटे. डॉ. पाल और किचलू ने भीड़ को संबोधित किया, लोगों से अपने निजी हित से पहले राष्ट्रहित को प्राथमिकता देने को कहा. बिना किसी हिंसा के विरोध किया. प्रदर्शन सफल रहा जिसके बाद अंग्रेजों ने उन दोनों के सार्वजनिक सभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया.
प्रतिबंध को किनारे रखते हुए, करीब 50 लाख लोग इकट्ठे हुए, पाल और किचलू पर लगे प्रतिबंध हटाने की मांग की गई. बढ़ते विरोध और हिंदू-मुस्लिम एकता से डिप्टी कमिश्नर माइल्स इरविंग परेशान हो गए, क्योंकि उन्होंने सांप्रदायिक मतभेद पैदा करने की साजिश रची थी.
इरविंग के निवास की ओर मार्च करते हुए, भीड़ को ओवरब्रिज के करीब ब्रिटिश सैनिकों की साइट के पास रोका गया. सैनिकों ने तुरंत ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें कई लोग मारे गए. लेकिन इससे विरोध रुक नहीं सका. दोपहर के आसपास, एक और गुस्साई भीड़ वहां पहुंची और जब लोगों ने अपने भाइयों और बहनों के शवों को देखा, तो वे हिंसक हो गए. इमारतों पर पत्थर फेंके, आग लगा दी. वो गुस्से में थे.
जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, तो अमृतसर की कमान संभालने के लिए लाहौर से जनरल रेजिनाल्ड डायर को बुलाया गया. उन्होंने तुरंत अमृतसर के ऊपर हवाई निगरानी का आदेश दिया. डायर ने घोषणा की 'सेना की ताकत दिखाकर इन भारतीयों को सबक सिखाना चाहिए'.
डायर के आदेश की अवहेलना करते हुए कुछ प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की "शाम 4.30 बजे जलियांवाला बाग में एक बैठक होगी. सभी को आमंत्रित किया गया है."
ये सुनकर, डायर ने एक योजना बनाई. 4.30 की जो योजना बनाई गई थी, उसमें हजारों लोग जलियांवाला बाग में इकट्ठे होने लगे, एक सार्वजनिक बाग जिसमें सिर्फ एक एग्जिट था और वो घातक हो गया. जैसे ही पाल और किचलू को आजाद करने की मांग जोर पकड़ती गई, एक विमान आसमान में मंडराने लगा और इससे जनरल डायर को भीड़ का अंदाजा हो गया.
कुछ ही मिनटों में, ब्रिटिश सेना ने अपनी पोजिशन ले ली. सेना के आने की आवाज से बैठक में खलल पहुंची और कुछ सेकेंड बाद, जनरल डायर का कुख्यात आदेश गूंजा - "फायर"
नरसंहार के 10 मिनट बाद, बैसाखी का त्योहार खून से सन चुका था. कुल मिलाकर एक हजार से ज्यादा भारतीय शहीद हो गए
हत्याकांड की निंदा करते हुए टैगोर ने ब्रिटिश नाइटहुड उपाधि त्याग दी गांधी ने कैसर-ए-हिंद मेडल लौटा दिया. नरसंहार ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को फिर से हवा दी और 'पूर्ण स्वराज' की पुकार पहले से ज्यादा तेज हो गई
खुले तौर पर और कई पूछताछ में अपने रुख को सही ठहराने के बावजूद, डायर को केवल इस्तीफा देने के लिए कहा गया, कभी जेल नहीं भेजा गया. बाद में उसे स्ट्रोक और आंशिक रूप से लकवा का सामना करना पड़ा और नरसंहार के आठ साल बाद, 1927 में उसकी मौत हो गई. ब्रिटिश सरकार ने 1922 में रॉलेट एक्ट को निरस्त कर दिया.
आज 100 सालों से ज्यादा हो गए...जलियांवाला बाग नरसंहार भुलाया नहीं गया है. क्रूरता और बर्बरता का प्रतीक बना हुआ है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)