Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीटेक बबुआ से ये 4 तरकीब सीख लोगे तो ऑनलाइन ठगी से बच जाओगे

बीटेक बबुआ से ये 4 तरकीब सीख लोगे तो ऑनलाइन ठगी से बच जाओगे

सीख लो वरना बाद में पछताओगे

बादशा रे
वीडियो
Published:
(फोटो: हर्ष साहनी/क्विंट)
i
null
(फोटो: हर्ष साहनी/क्विंट)

advertisement

ऐसा है कि अपने कान के किवाड़ खोल लो और गौर से सुनो. झारखंड का डिस्ट्रिक्ट जामताड़ा जिसकी आबादी 2 लाख है साइबर क्राइम का कैपिटल बन गया है. यहां से बैठे-बैठे लोग पूरे इंडिया को चूना लगा रहे हैं.


कैसे?


वो ऐसे कि, पहले आपके पास फोन आएगा कि हेलो सर हम आपका अकाउंट या ATM कार्ड बंद कर रहे हैं. और अगर आप चाहते हैं कि ऐसा ना हो तो अपना बैंक अकाउंट डीटेल दे दो जैसे अकाउंट नंबर, पिन या OTP. और जैसे ही आप ये डीटेल देते हो, दूसरी तरफ एक लड़का जो लैपटॉप पर कोई ई-कॉमर्स साइट या ई-वॉलेट खोले बैठा है आपके अकाउंट को चमका देता है. लेकिन हैव नो फियर , बबुआ इज हिअर.

मैं आपको बताऊंगा 4 ऐसी तरकीब जिनसे आप ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं


तरकीब नंबर 1

अपनी पूरी जन्मपत्री सोशल मीडिया पर चिपकाना बंद करो. सोशल मीडिया है तुम्हारा पंचांग नहीं. जरूरत भर की डीटेल रखो और उसमें से कोई भी डीटेल का इस्तेमाल अपने मेल या अकाउंट की सिक्योरिटी क्वेश्चन सेट करने में मत करना. पता चला, सवाल है गांव का नाम और जवाब फेसबुक पर छाप रखा है.

तरकीब नंबर 2

अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड या किसी भी पहचान पत्र की फोटो कॉपी, गोलगप्पे के दोने की तरह कही भी मत फेंक आया करो. काहे कि इनको यूज करके कोई भी आपके फोन के सिम की क्लोनिंग माने डुप्लीकेट नंबर टेलीकॉम कंपनी से ले सकता है. तो इससे बचने के लिये सबसे पहले अपने डाक्यूमेंट्स का ध्यान रखो और सिम लेते वक्त अपने सर्विस प्रोवाइडर को दूसरा नंबर दो ताकि कल को कोई दूसरा सिम कार्ड मांगे तो सर्विस प्रोवाइडर तुमसे चेक करेगा नंबर देने से पहले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तरकीब नंबर 3

बबुआ: रिंकू, बोलो.

अरे बबुआ लॉटरी लगी है, 1 करोड़ की. मेल आया है और एक गोरी मैडम का कॉल भी.

बबुआ: अकाउंट डिटेल मांगा होगा, नहीं ? तुम्हें कैसे पता ?

बबुआ: हमरी खोपड़ी में भेजा है ,तुम्हारी तरह भूसा नहीं. फ्रॉड है. एक करोड़ नहीं एक कददुआ मिलेगा और जो सौ दोसो अकाउंट में पड़े हैं ,वो भी गायब. चल अब फोन काट!

हां, तो ऐसा कोई जाली मेल आये तो सीधा डिलीट मारो.

तरकीब नंबर 4

ऑनलाइन मूवी डाउनलोड मार के अगर चौड़े हो रहे हो तो किसी दिन मालवेयर के लपेटे में आ जाओगे. मालवेयर आपके सिस्टम पे खुद बा खुद डाउनलोड हो जाता है और आपके सेंसेटिव इन्फो जैसे कि पासवर्ड्स , पिंस या अकाउंट नंबर्स को चुरा के, किसी रिमोट लोकेशन पर बैठे सोर्स यानि जो चोर है उसे भेजता है. तो अगली बार, फ्री के चक्कर में किसी भी आएं दाएं साइट से डाउनलोड मत कर लेना कुछ. वरना अकाउंट साफ.

तो इन तरकीबों का इस्तेमाल करो और ये गांठ बांध लो कि बैंक आपसे कभी भी डीटेल फोन पर नहीं मांगेगा. तो कल को फोन आये तो पूछना जामताड़ा से हो का बे ?

बाकी मिलते हैं अगले एपिसोड में. हां बउआ गिराओ शटर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT