advertisement
क्लाउडिया बलेरिनी इटली से भारत घूमने आई हैं. यहां फ्लर्ट करने वाले लड़कों से बचने के लिए वो अंगूठी पहनती हैं. अटपटा लगा न सुनकर?
दरअसल ये अंगूठी दिखाकर वो यात्रा के दौरान उनके साथ फ्लर्ट करने वाले लड़कों को कहती हैं कि वो शादीशुदा हैं ताकि वो उन्हें और ज्यादा परेशान न करें.
ऐने बैक्स यूएसए से हैं. वो बताती हैं कि मेरे लिए ये बहुत अजीब होता है जब लोग मेरे पास आते हैं और फोटो या सेल्फी लेने के लिए बोलते हैं. मुझे इसकी आदत नहीं है. ये मुझे असहज कर देता है.
कुछ ऐसा ही अनुभव इजरायल से आईं टूरिस्ट लीडोर शाहर का भी है.
ऐसी कई बातें हमें भारत घूमने आईं विदेशी महिला टूरिस्टों ने बताई. हमने उनसे बात कर जानने की कोशिश की कि वो इन दिक्कतों का सामना कैसे करती हैं?
फ्लर्टिंग, सेल्फी के अलावा टूरिस्टों को ठगी का शिकार बनाने की भी कोशिश की जाती है. खराब होटल, ट्रेन की टिकटों के बारे में झूठ बोलकर इन्हें ठगने के तमाम पैंतरे अपनाए जाते हैं.
इन महिलाओं में से कुछ पहली बार यात्रा कर रही थीं. कुछ कई बार यात्रा कर चुकी थीं. आप भी देखिए उनके ‘अजीबो गरीब’ अनुभव के बारे में जो उन्होंने हमारे साथ शेयर किया. कईयों ने बचने के उपाय भी बताए- ताकि अतिथि देवो भव वाले इस देश में विदेशी महिला मेहमानों की यात्रा मंगलमय हो!.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)