Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नेता, पूर्व डीजीपी, एक्टिविस्ट: एनकाउंटर पर किसने क्या कहा? 

नेता, पूर्व डीजीपी, एक्टिविस्ट: एनकाउंटर पर किसने क्या कहा? 

आरोपियों के एनकाउंटर के बाद अलग-अलग राय सामने आ रही हैं

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

हैदराबाद में वेटेरनरी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद अलग-अलग राय सामने आ रही हैं. कई लोग इस मामले में हैदराबाद पुलिस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने इस एनकाउंटर पर सवाल भी उठाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एनकाउंटर को लेकर निर्भया की मां का कहना है कि हैदराबाद पुलिस ने एक नजीर पेश किया है.

आरोपियों ने जिस तरह का क्राइम किया उसको लेकर पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है. जिस तरह से क्रिमिनलों का मन बढ़ा हुआ है वैसे में इस तरह के ही सजा की जरूरत है.
आशा देवी, निर्भया की मां

वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पुलिस का एक्शन सराहनीय है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को 6 महीने के अंदर फांसी पर लटका देना चाहिए.

जबकी कई लोगों ने एनकाउंटर को कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार करने का एक तरीका बताया.

हैदराबाद पुलिस का ये एक्शन स्वीकार्य नहीं है. लोकतंत्र इस तरह से काम नहीं करता है. देश के नियम और कानून होते हैं और पुलिस को उसी के मुताबिक काम करना होता है. अब उनका दावा है कि इन लोगों ने भागने की कोशिश की और इसीलिए उन्हें गोली मार दी गई. आप कैसे किसी को गोली मार सकते हैं? क्योंकि आपके पास एक मैनुअल होता है, जिसे फॉलो करना होता है. अगर कोई भागने की कोशिश करे तो आपने उन्हें घुटनों के नीचे मारते हैं. आपने उस मैनुअल को फॉलो किया या नहीं?  
बृंदा अडिगे, सामाजिक कार्यकर्ता

पूर्व यूपी डीजीपी विक्रम सिंह का कहना है कि फेक एनकाउंटर्स की अनुमति नहीं दी जा सकती. “अगर ये असली एनकाउंटर है तो हम इसका स्वागत करते हैं लेकिन अगर ये फेक एनकाउंटर है तो इसके पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Dec 2019,01:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT