Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान से छूटे साथी अभिनंदन को देख जवान बोले-भारत माता की जय

पाकिस्तान से छूटे साथी अभिनंदन को देख जवान बोले-भारत माता की जय

विंग कमांडर अभिनंदन की मौजूदगी में साथी जवानों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
 विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान
i
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान
(फोटो: PTI/Altered by The Quint)

advertisement

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सेना के जवानों के साथ तस्वीरें क्लिक कराते और बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सेना के जवान ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगा रहे हैं.

बता दें, अभिनंदन वर्तमान ने इसी साल 27 फरवरी को नियंत्रण रेख पर हवाई लड़ाई में मिग-21 से पाकिस्तान का एफ-16 मार गिराया था. हालांकि, हवाई लड़ाई के दौरान उन्हें इमरजेंसी एग्जिट लेना पड़ा और उनका पैराशूट पाकिस्तानी इलाके में उतर गया था, जहां उन्हें पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसमें अभिनंदन साथी जवानों से कह रहे हैं-

मैं आपको बताता हूं कि मैंने आपके साथ फोटो क्यों क्लिक कराए. ये फोटोग्राफ आपके लिए नहीं हैं, आपके परिवार के लिए हैं. मैं उनसे खुद से नहीं मिल पाया. आप ये फोटो अपने परिवार वालों को दिखाएंगे तो उन्हें प्लीज बोलिए कि मेरी तरफ से उन्हें ऑल द बेस्ट. बहुत लोगों की दुआएं थीं..मेरे ठीक होने के लिए...उनमें से आपके परिवार वाले भी थे.

अभिनंदन साथी जवानों से मजाकिया लहजे में कहते हैं, ‘ये सारे फोटोग्राफ आपके परिवार के लिए हैं, आपके लिए नहीं हैं.’

श्रीनगर यूनिट से कर दिया गया था अभिनंदन का ट्रांसफर

अभिनंदन वर्तमान ने इसी साल 27 फरवरी को नियंत्रण रेखा पर एक हवाई लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था. लड़ाई में अभिनंदन का मिग-21 भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें पकड़ लिया था. उन्हें पहली मार्च को रिहा किया गया था.

मेडिकल चेकअप के बाद इंडियन एयरफोर्स ने उन्हें फिर से बहाल करने का फैसला तो लिया, लेकिन उनकी यूनिट में नहीं. सूत्रों की मानें तो उन्हें पश्चिमी सेक्टर में एक अन्य महत्वपूर्ण बेस पर तैनात किया गया है.

वायुसेना के सूत्रों ने कहा था कि हिरासत के दौरान अभिनंदन शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से गुजरे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 May 2019,08:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT