advertisement
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सेना के जवानों के साथ तस्वीरें क्लिक कराते और बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सेना के जवान ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगा रहे हैं.
बता दें, अभिनंदन वर्तमान ने इसी साल 27 फरवरी को नियंत्रण रेख पर हवाई लड़ाई में मिग-21 से पाकिस्तान का एफ-16 मार गिराया था. हालांकि, हवाई लड़ाई के दौरान उन्हें इमरजेंसी एग्जिट लेना पड़ा और उनका पैराशूट पाकिस्तानी इलाके में उतर गया था, जहां उन्हें पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था.
इसमें अभिनंदन साथी जवानों से कह रहे हैं-
अभिनंदन साथी जवानों से मजाकिया लहजे में कहते हैं, ‘ये सारे फोटोग्राफ आपके परिवार के लिए हैं, आपके लिए नहीं हैं.’
अभिनंदन वर्तमान ने इसी साल 27 फरवरी को नियंत्रण रेखा पर एक हवाई लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था. लड़ाई में अभिनंदन का मिग-21 भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें पकड़ लिया था. उन्हें पहली मार्च को रिहा किया गया था.
मेडिकल चेकअप के बाद इंडियन एयरफोर्स ने उन्हें फिर से बहाल करने का फैसला तो लिया, लेकिन उनकी यूनिट में नहीं. सूत्रों की मानें तो उन्हें पश्चिमी सेक्टर में एक अन्य महत्वपूर्ण बेस पर तैनात किया गया है.
वायुसेना के सूत्रों ने कहा था कि हिरासत के दौरान अभिनंदन शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से गुजरे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)