Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IAF के लड़ाकू विमानों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बिखेरा जलवा 

IAF के लड़ाकू विमानों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बिखेरा जलवा 

इस अभ्यास का मकसद युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में विमानों और उतारने पायलटों को तैयार करना है.

द क्विंट
वीडियो
Updated:
इंडियन एयरफोर्स की शान जगुआर, मिराज, सुखोई जैसे लड़ाकू विमान अभ्यास में हुए शामिल 
i
इंडियन एयरफोर्स की शान जगुआर, मिराज, सुखोई जैसे लड़ाकू विमान अभ्यास में हुए शामिल 
फाइल फोटो: PTI

advertisement

उत्तर प्रदेश का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे एक बार फिर इंडियन एयरफोर्स की शान जगुआर, मिराज, सुखोई जैसे लड़ाकू विमान के ऑपरेशनल एक्सरसाइज की गवाह बना. मंगलवार को 10 बजे ये अभ्यास उन्नाव के पास बांगरमऊ में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुरू हुआ. इस अभ्यास में इंडियन एयरफोर्स की कई विमानों ने हिस्सा लिया.

इस अभ्यास का मकसद युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में सड़कों पर ही विमानों को उतारने और उड़ान भरने के लिए पायलटों को तैयार करना भी है. साथ ही अगर कभी बाढ़ या कोई और कुदरती कहर आ जाये, तो यह विमान भारी मात्रा में राहत सामग्री लेकर जा सकते हैं. इसके अलावा किसी आपदा की स्थिति में लोगों के ट्रांसपोर्ट की जरूरत होने पर भी इन विमानों का इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें: राजनाथ ने दी अपने ‘मिशन कश्‍मीर’की जानकारी, जानिए क्या है खास

क्या है सुपर हरक्यूलिस की खासियत?

  • यूएस में बने हैं 6 C-130J सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट.
  • अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस एयरफोर्स की ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में 4 टर्बोप्रोप इंजन लगे हैं.
  • यह विमान हवा में ईंधन भरने और लोडर का भी काम करता है.
  • साल 2008 में इंडियन एयरफोर्स को पहला हरक्यूलिस विमान मिला था.
  • इसमें इतना पानी भरा जा सकता है कि जंगल में लगी आग को बुझाया जा सके.
  • इस विमान में तोपें, गोला बारूद, बम, सैनिकों के लिए साजो-सामान ले जाया जा सकता है.

क्या है जगुआर की खासियत?

  • 4750 किलोग्राम वजन के साथ उड़ सकता है.
  • गहराई तक मार करने वाला विमान है.
  • जमीन को छू कर तुरंत टेक ऑफ करने में सक्षम
  • विमान में दो इंजन, 300 mm की गन है मौजूद

अखिलेश यादव ने बनवाया था आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे

करीब एक साल पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बना था. इसका उदघाटन मुलायम सिंह यादव ने किया था. उस मौके पर भी इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने सड़क छूते हुए उड़ान भरी थी.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी गुजरात में बोले- GST मतलब ‘गब्बर सिंह टैक्स’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Oct 2017,03:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT