Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvENG:भारत-इंग्लैंड की 'महाजंग' से पहले चोट, पिच, मौसम, रिकॉर्ड...जानिए सब कुछ

INDvENG:भारत-इंग्लैंड की 'महाजंग' से पहले चोट, पिच, मौसम, रिकॉर्ड...जानिए सब कुछ

T20 World Cup 2022 IND vs ENG Semifinal | भारत और इंग्लैंड के बीच मैच दोपहर 1.30 बजे से ऐडिलेड में खेला जाएगा.

धनंजय कुमार
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IND v ENG Match Preview Semifinal T20 World Cup 2022</p></div>
i

IND v ENG Match Preview Semifinal T20 World Cup 2022

क्विंट हिंदी

advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में दूसरा सेमिफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज, दोपहर 1.30 बजे से ऐडिलेड (Adelaide Oval) के मैदान पर खेला जाएगा. पाकिस्तान पहले ही न्यूजीलैंड को हराकर इस विश्व कप के फाइनल में अपनी सीट बुक कर चुका है.

भारत को अब पाकिस्तान के साथ फाइनल में भिड़ना है, तो सामने खड़ी इंग्लैंड की चुनौती को हर हाल में पार करना होगा. लेकिन इसकी संभावना कितनी है और साथ में मौसम कैसा रहेगा कौन चोटिल है और किसपर निगाहें हैं. ये सब इस मैच प्रीव्यू (Match Preview) में मिलेगा.

इंटरैक्टिव लोड हो रहा है...

इंग्लैंड-भारत का प्रदर्शन

इंग्लैंड की शुरुआत इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ हुई थी, लेकिन अगले ही मैच में डकवर्थ लुईस से आयरलैंड ने हरा दिया. तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, लेकिन ये मैच बारिश में धुल गया. आखिरी दो मुकाबलों में न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया. इंग्लैंड ने अपने पांच में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की जबकि एक मैच में हार मिली और मैच रद्द हो गया.

भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपने पहले और दूसेर मैच में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया था लेकिन तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने झटका दे दिया. अगले मैच में भारत ने फिर वापसी की और बांग्लादेश को हरा दिया. आखिरी मुकाबले में जिंबाब्वे को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत ने अपने पांच में से 4 मैच जीते और एक में हार मिली.

किन खिलाड़ियों पर निगाहें

भारत की तरफ से इस अहम मुकाबले विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह पर निगाहें होंगी. कोहली 246 रनों के साथ इस विश्व कप में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सूर्यकुमार ने भी तीन अर्धशतक लगाए हैं और 225 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. उनका स्ट्राइक रेट 190 से ऊपर का है. अर्शदीप पर नजरें इसलिए होंगी क्योंकि वो 10 विकेट के साथ भारत के लिए इस विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी में कप्तान जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स से ही ज्यादा उम्मीदें होंगी. गेंदबाजी में सैम करन और मार्क वुड कमाल दिखा सकते हैं. सैम करन इंग्लैंड के लिए इस विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा 10 विकेट ले चुके हैं. मार्क वुड भी 9 विकेट लेकर उनके ठीक पीछे हैं.

वैसे सैम करन ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की तरफ से T20I में पांच विकेट हॉल पूरा करने वाले पहले गेदबाज हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन चोटिल?

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में क्रिस जॉर्डन मार्क वुड की जगह लेंगे. वुड मांसपेशियों में अकड़न के चलते चयन के लिए उपलब्ध नही हैं. इसके अलावा डेविड मलान को लेकर भी टीम असमंजस में है.

वे ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं. फिल सॉल्ट ने इंग्लैंड के लिए प्रैक्टिस सेशन में भी ज्यादा समय बिताया है तो वे मलान की जगह ले सकते हैं. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्रैक्टिस के दौरान हाथ में हल्की चोट आई थी लेकिन दोनों ही खिलाड़ी फिट हैं.

मौसम और पिच का क्या हाल?

एडिलेड बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है और छोटी बाउंड्री के चलते यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. पिच से स्पिनर्स को थोड़ी सी मदद मिल सकती है.

मौसम की स्थिति

गुरुवार को एडिलेड में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश की कोई संभावना नहीं होने के कारण पूरा खेल देखने को मिलेगा. ताप।ान 22 डिग्री सेल्सियस से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

हेड टू हेड

भारत ने अपना इकलौता T20 वर्ल्ड कप खिताब 2007 में जीता था और इंग्लैंड ने 2010 में. दोनों टीमों ने आपस में अब तक 22 T20 मैच खेले हैं जिसमें 12 में भारत और 10 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की.

ICC के नॉकआउट मैचों की बात करें तो भारत को इंग्लैंड तीन बार भिडे जिसमें से 2 बार भारत ने बाजी मारी. भारत ने 1983 विश्व कप सेमीफाइनल और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था, जबकि इंग्लैंड ने 1987 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हराया था.

इन दोनों टीमों ने T20 विश्व कप में तीन बार एक-दूसरे का सामना किया है. 2007, 2009 और 2012. इसमें भी 2 बार भारत को जीत मिली.

संंभावित प्लेइंग 11

भारत संभावित XI

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड संभावित XI

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Nov 2022,08:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT