advertisement
भारत और इजरायल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल (एलआर एसएएम) बराक 8 का सफल परीक्षण किया गया. इसकी घोषणा भारतीय नौसेना ने बुधवार को की.
मिसाइल का परीक्षण आईएनएस कोलकाता द्वारा पश्चिमी तट से किया गया. इस मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया. मिसाइल के सफल परीक्षण के साथ ही अब भारतीय नौसेना एक विशिष्ट समूह का हिस्सा बन गई है, जिनके पास इस तरह की क्षमता है.
मिसाइल ‘एलआर एसएएम’ को बराक 8 के नाम से भी जाना जाता है. किसी भारतीय जहाज से यह इसका पहला प्रक्षेपण था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)