Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘वो सेक्स की आदी थी’ | बातें जो रेप सर्वाइवर कोर्ट में सुनती हैं

‘वो सेक्स की आदी थी’ | बातें जो रेप सर्वाइवर कोर्ट में सुनती हैं

कोर्ट पहुंचने के बाद, रेप सर्वाइवर्स को ऐसे सवालों का सामना करना पड़ता है कि इंसानियत भी शर्मसार हो जाए 

गर्विता खैबरी
वीडियो
Updated:
 एक ओर दरिंदगी और दूसरी ओर चुभने वाले सवाल
i
एक ओर दरिंदगी और दूसरी ओर चुभने वाले सवाल
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

हमारे देश में रेप सर्वाइवर्स को एक असंवेदनशील न्यायिक व्यवस्था से निपटना पड़ता है. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, 2011 में 24,206 बलात्कार के केस रिपोर्ट किए गए थे, यानी लगभग हर 20 मिनट में 1 बलात्कार. इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात ये है कि बलात्कार के बहुत सारे मामले रिपोर्ट ही नहीं किए जाते.

पुलिस का अनुमान है कि भारतीय समाज के गहरे जड़ वाले रूढ़िवाद की वजह से 10 में से सिर्फ 4 बलात्कार रिपोर्ट किए जाते हैं. कई पीड़ित अपने परिवार और समुदाय की ओर से "शर्मिंदा" किए जाने के डर की वजह से आगे आने से डरते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जो लोग पुलिस तक पहुंच पाते हैं, उन्हें असंवेदनशील व्यवहार करने वाले पुलिस, काउंसलिंग और साथ की कमी महसूस होती है. साथ ही कमजोर जांच, अजीबो-गरीब सवाल-जवाब जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

इस वीडियो में हमने उन सवालों को पढ़ा है जो कोर्टरूम में रेप सर्वाईवर्स से पूछे जाते हैं, जो सवाल कम और उन्हें शर्मिंदा करने की कोशिश ज्यादा लगती है.

रेप के अलग-अलग मामलों में वकीलों ने रेप पीड़‍ितों से जो सवाल पूछे हैं और जिस तरह से पूछे हैं, उसमें संवेदना तो छोड़ि‍ए रेप के जख्‍मों को फिर से कुरेदने की कोशिश ज्‍यादा लगती है. विक्टिम शेमिंग की जाती है.

रेप ट्रायल के दौरान रेप पीड़िता की सेक्शुअल हिस्ट्री को भी कोर्ट रूम में जग जाहिर किया जाता है. उनके कपड़ों पर सवाल उठाया जाता है.

दुर्भाग्य से, कोर्ट भी समाज में महिलाओं से होनेवाले भेदभाव का आईना ही मालूम पड़ते हैं.
जस्टिस वर्मा कमेटी ने इस भेदभाव को खत्म करने के लिए चुनाव, पुलिस और शैक्षिक सुधारों की सिफारिश की है. क्या वो लागू किए जाएंगे?

वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा

कैमरपर्सन: अभय शर्मा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 May 2018,04:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT