advertisement
आईपीएल (IPL Mega Auction) की 10 टीमें 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में अपने 21 से 23 बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने पाले में करने में जुटी होंगी.
8 पुरानी और 2 नई फ्रैंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन है और 217 खिलाड़ियों को फरवरी में होने वाले ऑक्शन में चुने जाने की उम्मीद है.
अब ये वीडियो आपके लिए है ताकि आप आईपीएल और आईपीएल नीलामी के सबसे बड़े दिन से पहले सब कुछ जान और समझ लें.
आइए दो नई टीमों के साथ शुरू करें जिनके आने से अब टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 10 हो गई है. हालांकि ये पहली बार नहीं है. इस सीजन आईपीएल में आरपी संजीव गोयनका ग्रुप की वापसी हो रही है, संजीव गोयनका इससे पहले 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के मालिक थे.
वही आरपीएस जिसमें बहस इस बात पर होती थी कि कप्तान एमएस धोनी फिर होंगे या फिर स्टीव स्मिथ? खैर, ये सब बातें अब पुरानी हो चुकी हैं और अब संजीव गोयनका एक नई फ्रैंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक हैं, जिसके लिए उन्हें 7,000 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत चुकानी पड़ी. इस बार दूसरी नई फ्रैंचाइजी अहमदाबाद है जिसे सीवीसी कैपिटल्स ने 5,600 करोड़ रुपये में खरीदा है.
अब इन दोनों टीमों को आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों के पूल में से 3-3 खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति दी गई थी. लिहाजा लखनऊ ने 17 करोड़ रुपये में केएल राहुल को अपने साथ जोड़ा, जिससे राहुल अब तक के सबसे महंगे खिलाड़िओं की लिस्ट में विराट कोहली के साथ पहले नंबर पर खड़े हो गए. इसके अलावा लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में खरीदा है.
अहमदाबाद में हार्दिक पांड्या और राशिद खान हैं, जिन्हें 15-15 करोड़ रुपये दिए गए हैं और तीसरे खिलाड़ी शुभमन गिल को 8 करोड़ में खरीदा गया.
यानी नीलामी की लिस्ट से 33 खिलाड़ी बाहर हैं, जिन्हें पहले ही रिटेन कर लिया गया और इन्हें पहले हथियाने के लिए टीमों ने कुल 338 करोड़ रुपये खर्च किए.
बीसीसीआई के मुताबिक नीलामी के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, इसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं. खैर, इस लिस्ट में से कितनों के भाग चमकते हैं ये ऑक्शन के बाद ही पता चलेगा.
लेकिन दूसरी लिस्ट ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है जिसमें 49 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस ब्रैकेट में रखा है. 2 करोड़ बेस प्राइस खिलाड़ी की बात करें तो इसमें डेविड वार्नर, मिच मार्श, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डी कॉक, फाफ और रबाडा 32 विदेशी नामों में शामिल हैं. भारतीयों में शिखर, अश्विन, चहल, चाहर, श्रेयस, भुवी, दिनेश कार्तिक, शमी, शार्दुल, उथप्पा जैसे नाम हैं.
लेकिन इससें ज्यादा दिलचस्प लिस्ट उन खिलाड़ियों की है जिन्होंने इस सीजन आईपीएल से दूर रहने का फैसला किया है. यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल उनमें से हैं, 42 साल की उम्र में, आईपीएल ने उन्हें 2021 में शायद आखिरी बार देखा था जब उन्होंने बीच आईपीएल में ही पंजाब का साथ छोड़ दिया था. बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर, दो आरआर स्टार्स के अलावा क्रिस वोक्स और सैम करन भी इस साल आईपीएल में दिखाई नहीं देंगे.
10 फ्रेंचाइजी अब तक 33 खिलाड़ियों को रिटेन करने या चुनने में 338 करोड़ खर्च कर चुकी हैं
एक फ्रैंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 90 करोड़ रुपये खर्च सकती है और मैक्सिमम 25 खिलाड़ियों स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं.
अब चेन्नई, कोलकाता, मुंबई ने चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसका मतलब है कि उनकी 90 करोड़ की किटी से 42 करोड़ रुपये कट चुके हैं और अब लगभग 21 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए उनके पास सिर्फ 48 करोड़ बचे हैं. दिल्ली ने भी चार को रिटेन किया लेकिन उन्होंने 42 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए हैं, जिसका मतलब है कि उनके पास बाकी टीमों की तुलना में सबसे कम पैसा 47 करोड़ 50 लाख रुपये बचे हैं.
आरसीबी, लखनऊ, अहमदाबाद, राजस्थान, हैदराबाद सभी ने तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उनके पास 50 से 70 करोड़ रुपये बचे हैं.
पंजाब के पास अभी सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपये का बजट है. उन्होंने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को कुल 16 करोड़ में रखा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)