Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज ठाकरे ने बीजेपी ही नहीं चुनाव आयोग को भी मुश्किल में डाला

राज ठाकरे ने बीजेपी ही नहीं चुनाव आयोग को भी मुश्किल में डाला

कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर नजर आ रहे हैं राज ठाकरे!

रौनक कुकड़े
वीडियो
Published:
किसके पक्ष में सभाएं कर रहे हैं राज ठाकरे?
i
किसके पक्ष में सभाएं कर रहे हैं राज ठाकरे?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

वीडियो प्रोड्यूसर: मौसमी सिंह

महाराष्ट्र में MNS प्रमुख राज ठाकरे आज कल कुछ ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी का एक भी उम्मीदवार चुनाव में नहीं है, लेकिन सभाओं में वो पीएम मोदी के खिलाफ हमला करते दिख रहे हैं.

जाहिर है बीजेपी की नजर भी इस पर है. बीजेपी ने सवाल उठाया है कि राज ठाकरे किसके लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर बीजेपी ने मांग की है कि राज ठाकरे की प्रचार सभा का खर्च, आयोग स्थानीय उम्मीदवार के खर्च में जोड़े. बीजेपी की इस मांग ने चुनाव आयोग को भी असमंजस में डाल दिया है.

बीजेपी क्यों है परेशान?

राज ठाकरे की सभा में जोरदार भीड़ देखने को मिल रही है और वो अपने भाषणों में पीएम मोदी को सीधे निशाने पर ले रहे हैं.

जनता से वो ये कह रहे हैं-

मोदी-शाह की जोड़ी को तख्त से दूर कर दो और झूठ की राजनीति करने वालों को सबक सिखाओ.

लेकिन राज ठाकरे की चालाकी ये है कि वो ये नहीं बता रहे हैं आखिर वोट किसे दें?

दिलचस्प है कि एक भाई यानी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जहां दिल्ली के तख्त पर ‘भगवा’ लहराने को खुद की तारीफ बता रहे हैं, तो दूसरा भाई यानी राज ठाकरे इसी के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज ठाकरे जब नहीं बता रहे हैं कि वोट किसे देना है तो चुनाव आयोग असमंजस में पड़ गया है कि आखिर ये सभाएं किसके पक्ष में की जा रही हैं. इस पूरे मसले पर महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है,

बीजेपी का कहना है कि चुनाव आयोग को इस मुद्दे पर जल्द फैसला लेना होगा नहीं तो नई तरह की प्रथा की शुरुआत होगी.आने वाले चुनाव में कई लोग इस तरीके का फायदा उठा सकते हैं. वे चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन बड़ी सभा के जरिये विरोध में प्रचार करेंगे.

कहा जा रहा है कि देश में जब से चुनाव आचार संहिता का सिस्टम शुरू हुआ है उसके बाद से इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है.

राज ठाकरे भी चुन-चुनकर खास जगहों पर अपनी सभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने राज ठाकरे को महागठबंधन में शामिल करने को लेकर विरोध दर्ज कराया था, उसी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की संसदीय सीट वाले इलाके में राज ठाकरे की सभाओं की सबसे ज्यादा मांग है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण के नांदेड़ में राज ठाकरे ने पहली सभा की. दूसरी सभा कांग्रेस के सुशील कुमार शिंदे के संसदीय इलाके सोलापुर में करना है.

शरद पवार के परिवार के सदस्यों के संसदीय क्षेत्र में भी राज ठाकरे मोदी के खिलाफ हुंकार भरेंगे. बारामती से 3 बार चुनावी मैदान में उतरी सुप्रिया सुले के साथ अजित पवार के बेटे पार्थ पवार जिस मावल लोकसभा सीट से मैदान में उतरे हैं, वहां भी राज ठाकरे की सभा होगी.

यानी राज ठाकरे सिर्फ ये नहीं कह रहे हैं कि कांग्रेस को वोट करो लेकिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक जरूर नजर आ रहे हैं. भीड़ भी उन्हें हाथों हाथ ले रही है!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT