Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस्तांबुल हमला: 2 भारतीयों की मौत, एक प्रोड्यूसर, एक फैशन डिजाइनर

इस्तांबुल हमला: 2 भारतीयों की मौत, एक प्रोड्यूसर, एक फैशन डिजाइनर

सुषमा स्वराज ने भारतीय मृतकों के परिजनों से बात कर संवेदना व्यक्त की है.

द क्विंट
वीडियो
Published:
आतंकी हमले में मारे गए दो भारतीय अबीस हसन और रिजवी खुशी शाह (फोटो: altered by <b>The Quint</b>)
i
आतंकी हमले में मारे गए दो भारतीय अबीस हसन और रिजवी खुशी शाह (फोटो: altered by The Quint)
null

advertisement

तुर्की के इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले में 39 लोगों के जान चली गई और 70 घायल हो गए. मारे गए लोगों में दो भारतीय भी थे. ये सभी लोग नए साल का जश्न मना रहे थे.

मारे गए भारतीयों में एक की पहचान अबीस हसन रिजवी के रूप में की गई है. ये पूर्व राज्यसभा सांसद और मुंबई के बांद्रा में जाने-माने बिल्डर अख्तार हसन रिजवी के बेटे थे. दूसरे भारतीय की पहचान गुजरात की खुशी शाह के रूप में की गई है.

अबीस रिजवी, रिजवी बिल्डर्स के सीईओ थे और कई फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुके थे, जिनमें एक थी 2014 में आई ‘Roar: The Tigers of the Sundarbans.'

सुषमा स्वराज ने भारतीय मृतकों के परिजनों से बात की और संवेदना व्यक्त की. विदेश मंत्रालय ने इस्तांबुल जा रहे मृतकों के परिवार के सदस्यों के लिए वीजा भी उपलब्ध करा दिए हैं.

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT