advertisement
15 दिसंबर 2019 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया की लाइब्रेरी में घुसती दिल्ली पुलिस का एक और वीडियो सामने आया है. इस CCTV फुटेज में पुलिस डंडा बरसाते और सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाते दिख रही है. इससे पहले क्विंट ने एक और वीडियो सामने लाया था, जिसमें पुलिस लाइब्रेरी के रीडिंग रूम में घुसकर छात्रों की पिटाई करती है और सीसीटीवी कैमरे को तोड़ देती है.
दिल्ली पुलिस ने भी इस घटना का एक 19 मिनट का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था. लेकिन पुलिस ने लाइब्रेरी के अंदर का जो फुटेज सामने लाया था वो वीडियो का सिर्फ एक हिस्सा था लेकिन उसकी पूरी क्लिप अब क्विंट के पास है.
दिल्ली पुलिस के वीडियो में दिख रहा है कि कैसे स्टूडेंट लाइब्रेरी के रीडिंग रूम को अंदर से बंद कर रहे हैं, लेकिन उसके आगे का फुटेज नहीं दिखाया गया है. क्विंट आपको इसके आगे का वीडियो दिखा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)