Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जो बाइडेन:रिकॉर्डतोड़ जीत के साथ बनेंगे राष्ट्रपति,पूरा सियासी सफर

जो बाइडेन:रिकॉर्डतोड़ जीत के साथ बनेंगे राष्ट्रपति,पूरा सियासी सफर

एक वकील से लेकर राजनेता तक जो बाइडेन का दशकों लंबा राजनीतिक करियर रहा है

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
एक वकील से लेकर राजनेता तक जो बाइडेन का दशकों लंबा राजनीतिक करियर रहा है
i
एक वकील से लेकर राजनेता तक जो बाइडेन का दशकों लंबा राजनीतिक करियर रहा है
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम

वीडियो प्रोड्यूसर: हेरा खान

जो बाइडेन, पांचवे सबसे कम उम्र के सीनेटर, दो बार राष्ट्रपति पद की रेस में, अमेरिका के 46वें उपराष्ट्रपति, बराक ओबामा के करीबी मित्र और अब डेमोक्रेटिक पार्टी के अगले राष्ट्रपति होंगे. उनके राजनीतिक सफर पर एक नजर डालते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक वकील से लेकर राजनेता तक और विलमिंगटन से लेकर व्हाइट हाउस तक जो बाइडेन का दशकों लंबा राजनीतिक करियर रहा है.

राष्ट्रपति पद के लिए पहले कब-कब लड़े

पहली बार नहीं है कि बाइडेन राष्ट्रपति उम्मीदवार बने हैं. 1987 में, सीनेटर पर ब्रिटिश लेबर पार्टी के नील किन्नॉक के भाषण की साहित्यिक चोरी का आरोप लगा था. इस वजह से उन्हें 1988 में
नामांकन से पीछे हटना पड़ा.

20 साल बाद, 2007 में IOWA डेमोक्रेटिक कॉकस में एक प्रतिशत से भी कम वोट मिलने की वजह से वो फिर से पीछे हट गए.

निजी जिंदगी में ट्रैजिडी और राजनीति

बाइडेन 1942 में, स्क्रैंटन, पेन्सिलवेनिया में पैदा हुए. विनम्र पृष्ठभूमि के एक परिवार के जोसेफ रैनीनेट बाइडेन जूनियर ने सिराक्यूज विश्वविद्यालय, न्यू यॉर्क से कानून की डिग्री ली.

1972 में, 29 साल की उम्र में वो 5 वें सबसे कम उम्र के यूएस सीनेटर बने लेकिन कामयाबी की खुशी मना न सके. एक महीने बाद ही हादसे में पत्नी और बेटी की मौत हो गई. केवल अपने बेटों को देखने के लिए विलमिंगटन और वाशिंगटन डीसी के बीच रोजाना एमट्रैक ट्रेन से सफर करते थे.
जिसके बाद 'एमट्रैक जो' नाम से प्रसिद्ध हुए. जो बाइडेन ने 5 साल तक सिंगल पैरेंट के रूप में
दो लड़कों की परवरिश की.

इन सब के बीच सियासी सफर जारी रहा. बाइडेन 6 बार सीनेटर चुने गए. सबसे लंबे समय तक सीनेटर रहे. सालों बाद, उन्होंने 2015 में अपने बड़े बेटे ब्यू को ब्रेन कैंसर में खो दिया.

ओबामा-बाइडेन की दोस्ती

व्हाइट हाउस में लगातार दो कार्यकाल सेवा देने वाले बाइडेन के लिए काम के अलावा भी काफी कुछ था. ओबामा बाइडेन ब्रोमांस अक्सर चर्चा में रहा है. 2017 में ओबामा ने बाइडेन को ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया.

बाइडेन और विवाद

बाइडेन की 1987 की साहित्यिक चोरी की घटना लगातार चर्चा में रहती है. उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने लॉ स्कूल में अपने पहले वर्ष के दौरान कानून की समीक्षा का लेख भी चोरी किया था.

2007 में, बाइडेन ने दावा किया कि उन्हें इराक के ग्रीन जोन में 'गोली लगी' थी लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि वो उस जगह के पास थे जहां 'गोली चली'.

यहां तक कि 2020 में, ये आरोप लगाया जा रहा है कि बाइडेन के 'बिल्ड बैक बेटर' का नारा वास्तव में 2006 में बिल क्लिंटन ने दिया था.

2020 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

2020 चुनानों में, बाइडेन को एक उदारवादी दृष्टिकोण वाला माना जा जा रहा है. वो मध्यम वर्ग को एक अच्छा मौका देना चाहते हैं.

उनकी कुछ योजनाएं हैं:

  • चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को तीन गुना करना ($ 2,000 से $ 6,000)
  • 4 साल फ्री कॉलेज
  • सभी के लिए $15 न्यूनतम मजदूरी
  • क्लाइमेट एक्शन प्लान
  • ओबामाकेयर को आगे बढ़ाएंगे

नवम्बर में होने वाले चुनाव अमेरिका के भाग्य और बाइडेन के पुराने सपने का फैसला करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Sep 2020,11:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT