Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मेरे कपड़े उतारे,मुंह पर पेशाब किया’-पत्रकार ने कहा-UP में ये हुआ

‘मेरे कपड़े उतारे,मुंह पर पेशाब किया’-पत्रकार ने कहा-UP में ये हुआ

पुलिसवाले सादी वर्दी में थे और उन्होंने घटनास्थल पर बदसलूकी शुरू कर दी

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
फोटो: ANI स्क्रीनग्रैब
i
null
फोटो: ANI स्क्रीनग्रैब

advertisement

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पत्रकार की पिटाई का मामला सामने आया है. पत्रकार को पीटने का आरोप जीआरपी के कर्मचारियों और पुलिसवालों पर है. इस मामले में 2 पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड किया गया है.

न्यूज 24 के पत्रकार अमित शर्मा मंगलवार की रात को पटरी से उतर गई एक मालगाड़ी की कवरेज के लिए फील्ड पर गए थे. आरोप है कि तभी जीआरपी के कर्मचारियों और पुलिसवालों ने उन पर हमला किया और पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरोप है पुलिसवाले सादी वर्दी में थे और उन्होंने घटनास्थल पर ही पत्रकार से बदसलूकी शुरू कर दी. पत्रकार जब पटरी से उतरी मालगाड़ी का वीडियो बनाने लगे, तो पुलिसवाले उससे कैमरा छीनने लगे. इस दौरान कैमरा नीचे गिर गया. जब वह कैमरा उठाने के लिए नीचे झुके, तो सादी वर्दी में पुलिसवालों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी और भद्दी गालियां भी दीं.

इस बारे में पत्रकार अमित शर्मा ने कहा, '‘मेरे पास 3 मोबाइल थे. जिस मोबाइल में रिकॉर्डिंग थी, उस मोबाइल को इन लोगों ने गुम कर दिया है. मेरी पिटाई करते हुए मुझे गंदी-गंदी गालियां दी गईं.’'

पत्रकार ने ये भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्‍हें लॉकअप में बंद कर दिया और फिर मुंह में पेशाब भी कर दिया. बाद में दूसरे पत्रकार भी पुलिस थाने पहुंचे. इन पत्रकारों ने गुस्से में कहा कि हम रिपोर्टिंग कर रहे हैं, हमें भी थाने में बंद कर दो.

क्विंट से बात करते हुए पत्रकार अमित शर्मा ने बताया कि उन्‍हें उस रिपोर्ट के चलते पीटा गया, जिसमें उन्‍होंने जीआरपी के भ्रष्टाचार को उजागर किया था.

“11 मई को हमने एक खबर चलाई थी, जिसमें दिखाया गया था कि दिल्ली-सहारनपुर ट्रेन में जीआरपी के लोग कैसे वेंडर्स से हफ्ता लेते हैं. उन्हें इस रिश्वतखोरी से डेढ़ लाख रुपए मिल रहे थे.”

क्विंट से बातचीत करते हुए जीआरपी मुरादाबाद के अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में दिख रहे शख्स इंस्पेक्टर राकेश कुमार और कॉन्सटेबल संजय पवार हैं. उनको मामले में पूछताछ के लिए हेडक्वाटर में बुलाया गया है.

ताजा खबर के मुताबिक, मामले में जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कॉन्सटेबल सुनील कुमार को सस्पेंड किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरी घटना उत्तर प्रदेश के शामली जिले के धीमानपुर फाटक के आस-पास की है. वहीं पर ट्रैक बदलते वक्त मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे. डिब्बे उतरने के चलते जोर की आवाज भी हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jun 2019,08:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT