Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रशांत कनौजिया ने रिहाई के बाद कहा- ‘मुझे संविधान पर पूरा भरोसा’

प्रशांत कनौजिया ने रिहाई के बाद कहा- ‘मुझे संविधान पर पूरा भरोसा’

सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत की गिरफ्तारी को ठहराया था गलत

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
प्रशांत कनौजिया ने रिहाई के बाद कहा- ‘मुझे संविधान पर पूरा भरोसा’
i
प्रशांत कनौजिया ने रिहाई के बाद कहा- ‘मुझे संविधान पर पूरा भरोसा’
(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार फ्रीलांस पत्रकार प्रशांत कनौजिया जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से निकलने के बाद कनौजिया ने कहा, ‘‘मुझे संविधान पर पूरा भरोसा है. मैं पहले सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर पढ़ूंगा फिर विस्तार से मीडिया से बात कर के सब बताऊंगा.’’

प्रशांत कनौजिया को बीस-बीस हजार के दो निजी मुचलके भरवाने के बाद रिहा किया गया है. साथ ही तीन शर्तों के बाद ही प्रशांत की रिहाई को मंजूरी मिली है.

ये तीन शर्तें हैं:

  • कोर्ट के आदेश पर बुलाने पर हाजिर होना
  • सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करना
  • आगे से ऐसी किसी भी गतिविधि में दोबारा संलिप्त न होना

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे प्रशांत की रिहाई के ऑर्डर

प्रशांत कनौजिया की पत्नी ने रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने उत्तर प्रदेश सरकार को प्रशांत की रिहाई के आदेश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक प्रशांत की गिरफ्तारी गैर-जरूरी थी.

जस्टिस इंदिरा बनर्जी और अजय रस्तोगी की बेंच ने कहा, "हम राज्य की ओर से पत्रकार को गिरफ्तार करने की कार्रवाई के बाद उसकी स्वतंत्रता छीना जाना नामंजूर करते हैं."

साथ ही अदालत ने उत्तर प्रदेश के वकील की कनौजिया की गिरफ्तारी को सही ठहराने की कोशिश को नामंजूर करते हुए कहा, "हम उस देश में रहते हैं जिसका एक संविधान है और यह दुनिया में सबसे बेहतरीन है."

वकील ने बहस के दौरान कहा कि कनौजिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से किसी के अधिकार का हनन किया लेकिन अदालत ने कहा कि इसे किसी व्यक्ति को सलाखों के पीछे डालकर सही नहीं ठहराया जा सकता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jun 2019,09:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT