advertisement
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के राजनयिक इलाके में बुधवार सुबह हुए बड़े बम धमाके में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई और करीब 350 लोग घायल हो गए. जिस जगह पर विस्फोट किया गया उस इलाके में कई देशों के दूतावास हैं.
विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि हम हर तरह के आतंक के खिलाफ अफगानिस्तान के साथ खड़े हैं और जो आतंक के साथ खड़े हैं उन्हें हराना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)