advertisement
कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस ने सिर्फ राज्य में ही एड़ी चोटी का जोर नहीं लगाया बल्कि दिल्ली के रण में भी कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही थी. और इस लड़ाई को लीड कर रहे थे कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी.
15 मई को नतीजों के बाद राज्यपाल की तरफ से बीजेपी को सरकार बनाने न्योते ने कांग्रेस और जेडीएस के खेमे में हलचल मचा दी. पार्टी ने तय किया कि इसके खिलाफ जमकर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी और इसकी कमान अभिषेक मनु सिंघवी संभालेंगे. लेकिन वो दिल्ली में नहीं थे.
क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से बातचीत में सिंघवी ने बताया कि
सिंघवी के मुताबिक रात की ये सुनवाई बीजेपी की ही देन है. उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट को भी लगा कि सुबह शपथग्रहण से पहले सुनवाई जरूरी है. हालांकि, याचिका दायर होने की प्रक्रिया लंबी होती है. मुझे नहीं मालूम था कोर्ट में कितने बजे बुलाया जाएगा तो मैं देर रात ताज में कॉफी पीने चला गया. फिर रात 12. 30-1.00 बजे पता लगा कि सुप्रीम कोर्ट से बुलावा आ गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)