Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक ‘थ्रिलर’ से पहले उन 13 घंटों की कहानी

सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक ‘थ्रिलर’ से पहले उन 13 घंटों की कहानी

हर गुजरता घंटा कांग्रेस के दिल की धड़कन बढ़ा रहा था

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
(फोटो: कनिष्क दांगी/क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: कनिष्क दांगी/क्विंट हिंदी)

advertisement

कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस ने सिर्फ राज्य में ही एड़ी चोटी का जोर नहीं लगाया बल्कि दिल्ली के रण में भी कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही थी. और इस लड़ाई को लीड कर रहे थे कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी.

15 मई को नतीजों के बाद राज्यपाल की तरफ से बीजेपी को सरकार बनाने न्योते ने कांग्रेस और जेडीएस के खेमे में हलचल मचा दी. पार्टी ने तय किया कि इसके खिलाफ जमकर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी और इसकी कमान अभिषेक मनु सिंघवी संभालेंगे. लेकिन वो दिल्ली में नहीं थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से बातचीत में सिंघवी ने बताया कि

मुझे किसी काम से चंडीगढ़ जाना था और चंडीगढ़ का एयरपोर्ट उस दिन बंद था. मैंने जैसे ही शताब्दी से उतरकर चंडीगढ़ स्टेशन पर कदम रखा, फोन घनघनाने लगे. मुझे दिल्ली पहुंचना था. पता चला कि नजदीकी एयरपोर्ट पिंजौर है. किसी तरह जल्दी से विमान का बंदोबस्त किया और दिल्ली के लिए उड़ान भरी. वहां एक मीटिंग के बाद तय हुआ कि चिदंबरम, कपिल सिब्बल और मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स करेंगे लेकिन मैं उसमें शामिल नहीं हुआ. मुझे काफी तैयारी करनी थी और मैं सीधे घर गया. रात 8 से 10 के बीच याचिका के 2-3 ड्राफ्ट बने. करीब 9 बजे एहसास हुआ कि राज्यपाल हमें सरकार बनाने का न्योता बिल्कुल नहीं देने वाले. जिसके बाद याचिका को फिर से ड्राफ्ट किया गया. 

सिंघवी के मुताबिक रात की ये सुनवाई बीजेपी की ही देन है. उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट को भी लगा कि सुबह शपथग्रहण से पहले सुनवाई जरूरी है. हालांकि, याचिका दायर होने की प्रक्रिया लंबी होती है. मुझे नहीं मालूम था कोर्ट में कितने बजे बुलाया जाएगा तो मैं देर रात ताज में कॉफी पीने चला गया. फिर रात 12. 30-1.00 बजे पता लगा कि सुप्रीम कोर्ट से बुलावा आ गया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT