Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रधानमंत्री मोदीजी, देश के मिलिट्री इतिहास की आपकी जानकारी गलत है

प्रधानमंत्री मोदीजी, देश के मिलिट्री इतिहास की आपकी जानकारी गलत है

कर्नाटक में पीएम मोदी के भाषण में कई गलतियां

अस्मिता नंदी
वीडियो
Published:
i
null
null

advertisement

कर्नाटक की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि जवाहरलाल नेहरू के वक्त में कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक के दो मिलिट्री हीरो का अपमान किया. फील्ड मार्शल करिअप्पा और जनरल थिमैया.

लेकिन प्रधानमंत्रीजी, माफ कीजिएगा, आपसे भारी चूक हुई है. चूक समझते हैं न..गलती...बल्कि blunder!!

पहले तो आपने जनरल केएस थिमैया के बारे में बोलते हुए ये कहा,

1948 में जनरल थिमैया के नेतृत्व में पाकिस्तान से युद्ध जीता लेकिन उस पराक्रम के बाद कश्मीर को बचाने वाले जनरल थिमैया का तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू और रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन ने बार-बार अपमान किया जिसके बाद उन्हें अपने पद से सम्मान की खातिर इस्तीफा देना पड़ा था. 
पीएम मोदी, 3 मई को कर्नाटक की चुनावी रैली में

मोदीजी, एक दो नहीं पूरे तीन प्वाइंट पर आपने गलती की.

प्वाइंट नंबर 1

1948 में जनरल थिमैया इंडियन आर्मी के . एक ब्रिटिशर, जनरल रॉय बुशर इस पोस्ट पर थे. थिमैया, 1957 में आर्मी चीफ बने और इस पोस्ट पर 1961 तक रहे. हालांकि, ये कहा जा सकता है कि इस लड़ाई में उनका अहम रोल रहा.

प्वाइंट नंबर 2

थिमैया ने 1948 में न तो इस्तीफा दिया और न ही इस्तीफे की कोई पेशकश की. इसके अलावा नेहरू के साथ उनके कोई मतभेद भी नहीं थे. पीएम मोदी ने कहा कि उनका बार-बार अपमान किया गया. ये बात भी पूरी तरह गलत है. बल्कि मोदीजी, नेहरू ने तो 1948 में पाकिस्तानी आक्रमणकारियों को पीछे हटाने में थिमैया के रोल की तारीफ की थी. थिमैया को कोरिया में United Nations’ Repatriation Commission की जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्वाइंट नंबर 3

1948 में कृष्णा मेनन, रक्षा मंत्री नहीं थे. सरदार बलदेव सिंह थे.

सच्चाई और भाषण में इतना फर्क? इतना ज्यादा कि कुछ लोग पूछ सकते हैं कि क्या ये सोच समझकर किया गया था?

थिमैया से फुरसत मिली तो आप फील्ड मार्शल करिअप्पा की बात करने लगे और उनके बारे में आपने कहा:

1962 के भारत-चीन युद्ध में फील्ड मार्शल करिअप्पा का रोल इतिहास की तारीख में दर्ज है. उनके साथ क्या व्यवहार किया गया. 
पीएम मोदी, 3 मई को कर्नाटक की चुनावी रैली में

प्वाइंट नंबर 4

लेकिन, सर इसमें एक problem है. जनरल करिअप्पा 1962 के भारत-चीन युद्ध से 9 साल पहले ही रिटायर हो चुके थे. 1953 में. और हां, 1951 में नेहरू और करिअप्पा के बीच मतभेद की खबरें जरूर उड़ीं लेकिन क्या कभी कांग्रेस उनके साथ वाकई खराब तरह से पेश आई. इसका कोई सुबूत नहीं मिलता. सच पूछा जाए तो 1949 में करिअप्पा को इंडियन आर्मी का कमांडर ऑफ चीफ किसने बनाया? नेहरू सरकार ने.

यही नहीं बल्कि 1986 में राजीव गांधी सरकार ने जनरल करिअप्पा को फील्ड मार्शल की रैंक दी. तो फील्ड मार्शल करिअप्पा जिस अपमान की बात आपने की वो कब हुआ, कहां हुआ?

क्या बीजेपी के भाषण-लेखकों ने फिर गड़बड़ कर दी? या उन्हें कहा गया कि सच से दूर रहें और उसकी जगह चुनावी मौसम में किस्सों से काम चलाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT