advertisement
श्रीनगर के रहने वाले हामिद अजीज ने अपना नाम राज्य के टॉप एथलीटों में दर्ज करा लिया है. 22 साल के हामिद ने 10 घंटे 45 मिनट में नॉन स्टॉप दौड़ते हुए 110 किलोमीटर की दूरी तय की और मैराथन स्टेट रिकॉर्ड बनाया.
इससे पहले भी हामिद 60 किलोमीटर की दौड़ का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इस सफलता के बाद हामिद की निगाहें अब नेशनल और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं.
हामिद ने ये दौड़ श्रीनगर के शहंशाह होटल से शुरू की, जो कि बालटाल में खत्म हुई.अब हामिद का अगला लक्ष्य 180 किलोमीटर तक लगातार दौड़ना है. वो अर्जुन भाटिया के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं, जो फिलहाल में डिफेंस अफसर हैं.
हामिद कहते हैं कि वो इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पूरी महनत करेंगे, इसके लिए उन्हें अब अपनी डाइट का बहुत खयाल रखना पड़ेगा.
हामिद ने सपोर्ट के लिए पिता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ''मेरे पापा ने मुझे काफी सपोर्ट किया. वो टेलर हैं, कोई डॉक्टर या इंजीनियर नहीं, फिर भी उन्होंने मेरी काफी मदद की.''
हामिद अब स्प्रिंग 2018 में श्रीनगर से लेह तक की 450 किलोमीटर दूरी को 7 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य बना रहे हैं. वो अभी इसकी तैयारी में जुटे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)