advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी जांच टीम को अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. केजरीवाल ने पाकिस्तानी जेआईटी टीम को पठानकोट हमले की जांच के लिए भारत बुलाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना की है.
सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “बीजेपी और आरएसएस के लोग ‘भारत माता की जय’ के बारे में बात कर रहे हैं और आईएसआई को जांच के लिए भारत बुला रहे हैं, सरकार के इस फैसले से देशवासियों में गुस्सा है. देश की जनता केंद्र सरकार के इस फैसले के लिए मोदी को कभी माफ नहीं करेगी.”
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने सोशल साइट ट्विटर पर किए गए एक ट्वीट में बीजेपी और पाकिस्तान के बीच ‘सौदेबाजी’ होने का आरोप लगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)