advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में साथ देने वाले अफरोज शाह ने कुछ लोगों की धमकियों के बाद वर्सोवा में समुद्री तट पर सफाई का काम छोड़ दिया है. उन्हें कुछ लोगों ने यह काम रोकने के लिए कहा था. मुंबई के सबसे गंदे वर्सोवा समुद्र तट की सफाई का बीड़ा उठाने वाले अफरोज ने बताया कि उस पर सफाई की यह मुहिम छोड़ने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो से संबोधन करते हुए 'मन की बात' में पर्यावरणविद् अफरोज शाह के काम की तारीफ की थी. पीएम ने कहा था, मैं मुंबई के वर्सोवा समुद्र तट को साफ करने के प्रयासों के लिए अफरोज शाह और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं.
शाह कहते हैं कि अगर हालात बदले तो सफाई अभियान फिर से शुरू करेंगे
बॉम्बे हाई कोर्ट में वकील अफरोज ने जब वर्सोवा में समुद्र किनारे सफाई का जिम्मा उठाया उस वक्त वह शहर का सबसे गंदा तट माना जाता था. वर्सोवा रेजि़डेंट वॉलंटियर्स भी अफरोज के अभियान से जुड़ गए थे. सबने मिलकर कड़ी मेहनत की थी. उनकी लगन से इस जगह की सूरत ही बदल गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)