advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के अनुमानित नतीजे आ चुके हैं. कई न्यूज चैनल्स और सर्वे के आंकड़े ये बता रहे हैं कि इस बार भी बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन सरकार में आ सकता है. इंडिया टुडे-माई एक्सिस, एबीपी न्यूज, सीवोटर, न्यूज 18-IPSOS और TIMES NOW-VMR के सर्वे में एनडीए को साफ-साफ बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है. वहीं एबीपी-नीलसन के सर्वे में एनडीए को 267 सीट मिलती दिख रही है.
ABP न्यूज एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इस पोल में 542 सीटों में से एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
आज तक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108, एसपी-एसपी-आरएलडी को को 10-16 और अन्य को 69-95 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
सीवोटर के सर्वे में एनडीए को 287 सीटें, यूपीए को 128 सीटें, अन्य को 127 सीटों का अनुमान है. वोट फीसदी की बात करें तो एनडीए को 42.3 फीसदी, यूपीए को 29.6 फीसदी और अन्य को 28.1 फीसदी का अनुमान है.
टाइम्स नाउ-VMR एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. इसके मुताबिक एनडीए को 306, यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिलने की सभावना जताई गई है.
न्यूज 18-IPSOS के इस एग्जिट पोल में यूपीए को 82, एनडीए को 336 और अन्य को 113 सीटों का अनुमान है.
कुल मिलाकर, हर सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है. यूपीए को पिछली बार से ज्यादा लेकिन बहुमत के आस-पास की भी सीटें मिलती नहीं दिख रही है.
न्यूज 24-चाणक्य ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, एनडीए को 350(+/-14), यूपीए को 95(+/-9) और अन्य को 97(+/-11) सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)