advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है लेकिन सबसे बड़े विनर हैं पीएम नरेंद्र मोदी. चुनाव में बाकी सारे मुद्दे एक तरफ थे और पीएम मोदी का नाम एक तरफ. कुल मिलाकर ये चुनाव मोदी बनाम रेस्ट का था. लेकिन उनको ये बड़ी जीत दिलाने में एक और शख्स का बड़ा हाथ है.
नतीजों पर चर्चा करते हुए क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया इस बारे में कहते हैं-
संजय के मुताबिक मोदी या बीजेपी को भी इस रिजल्ट का शायद ही अंदाजा रहा हो. रिजल्ट से ठीक पहले एनडीए की मीटिंग की गई ताकि अगर बहुमत से थोड़ा भी पीछे रह गए तो जरूरी नंबर जुटाने की भूमिका तैयार हो जाए.
पीएम मोदी के व्यक्तित्व को तीन शब्दों में बयान करते हुए कहा कि पीएम मोदी के जीत को देखने के बाद कहा जा सकता है कि वो जादूगर, सौदागर और कारीगर तीनों साबित हो रहे हैं.
बात करें, बीजेपी की इलेक्शन मशीनरी को संभाल रहे अमित शाह की, तो इस चुनाव में अमित शाह-
अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. शाह बंपर जीत की ओर बढ़ रहे हैं. भारतीय राजनीति में 'आधुनिक चाणक्य' कहे जाने वाले अमित शाह ने अपने लालकृष्ण आडवाणी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीजेपी ने इस बार आडवाणी की जगह पर उन्हें टिकट दिया था. ताजा रुझानों में अमित शाह 5 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने आडवाणी के 4.83 लाख वोटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शाह के खिलाफ कांग्रेस से डॉक्टर सीजे चावड़ा कैंडिडेट के कौर पर चुनावी मैदान में थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)