advertisement
वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा
वीडियो प्रोड्यूसर: कौशिकी कश्यप
हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पोती हैं. श्रुति एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. क्या वो 2009 चुनाव की अपनी बड़ी जीत दोहरा पाएंगी?
चुनाव प्रचार के बीच क्विंट ने श्रुति से बात की और जाना कि वो किन मुद्दों पर मौजूदा बीजेपी सांसद धरमबीर सिंह को चुनौती दे रही हैं.
कांग्रेस की नीतियों पर बात करते हुए श्रुति ने कहा, “पार्टी की महिला सशक्तिकरण और NYAY स्कीम महिलाओं को लाभ देंगी. भविष्य में राहुल गांधी मजबूत होंगे.”
श्रुति से जब पूछा गया कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से मिलने पर कैसी प्रतिक्रिया मिलती है, तो उनका कहना था, "लोगों में जबरदस्त उत्साह है. बीजेपी पूरी तरह फेल हो चुकी है. राज्य और केंद्र में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भी जो काम वो पूरा नहीं कर पाए, उसका बीजेपी कोई बहाना नहीं बना सकती. हर दिन कांग्रेस के फेवर में एक वेव बनती जा रही है और सारे उम्मीदवार बहुत अच्छे बहुमत से हरियाणा में जीतेंगे."
अपने कामकाज को लेकर श्रुति ने कहा कि उनके कार्यकाल में हुए काम के बारे में लोग जानते हैं.
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के छठे फेज में 12 मई को वोट डाले जाएंगे. राज्य में 10 लोकसभा सीटें हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)