Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019: क्या 2009 की जीत दोहरा पाएंगी श्रुति चौधरी?

चुनाव 2019: क्या 2009 की जीत दोहरा पाएंगी श्रुति चौधरी?

हरियाणा छठे फेज में 12 मई को वोट करेगा

कौशिकी कश्यप
वीडियो
Published:
क्या 2019 में श्रुति चौधरी लहराएंगी जीत का परचम ?
i
क्या 2019 में श्रुति चौधरी लहराएंगी जीत का परचम ?
फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

वीडियो प्रोड्यूसर: कौशिकी कश्‍यप

हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पोती हैं. श्रुति एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. क्या वो 2009 चुनाव की अपनी बड़ी जीत दोहरा पाएंगी?

चुनाव प्रचार के बीच क्विंट ने श्रुति से बात की और जाना कि वो किन मुद्दों पर मौजूदा बीजेपी सांसद धरमबीर सिंह को चुनौती दे रही हैं.

श्रुति राजनीतिक परिवार से आती हैं. उनकी मां किरण चौधरी विधानसभा में हरियाणा कांग्रेस की पार्टी नेता हैं और भिवानी के तोशाम से विधायक हैं. JJP-AAP गठबंधन की युवा उम्मीदवार स्वाति यादव भी मैदान में हैं. 

कांग्रेस की नीतियों पर बात करते हुए श्रुति ने कहा, “पार्टी की महिला सशक्तिकरण और NYAY स्कीम महिलाओं को लाभ देंगी. भविष्य में राहुल गांधी मजबूत होंगे.”

श्रुति से जब पूछा गया कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से मिलने पर कैसी प्रतिक्रिया मिलती है, तो उनका कहना था, "लोगों में जबरदस्त उत्साह है. बीजेपी पूरी तरह फेल हो चुकी है. राज्य और केंद्र में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भी जो काम वो पूरा नहीं कर पाए, उसका बीजेपी कोई बहाना नहीं बना सकती. हर दिन कांग्रेस के फेवर में एक वेव बनती जा रही है और सारे उम्मीदवार बहुत अच्छे बहुमत से हरियाणा में जीतेंगे."

अपने कामकाज को लेकर श्रुति ने कहा कि उनके कार्यकाल में हुए काम के बारे में लोग जानते हैं.

“मैंने हरदम क्षेत्र की आवाज उठाई है. संसद में यहां के मुद्दे उठाए. क्षेत्र को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शामिल कराया. दक्षिण हरियाणा क्षेत्र में पीने के पानी की दिक्कत को काफी हद तक ठीक कराया है. करोड़ों रुपये की स्कीम से पानी गांव-गांव तक पहुंचाया. कई ब्लॉक में महिला कॉलेज खुलवाए हैं.”
श्रुति चौधरी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के छठे फेज में 12 मई को वोट डाले जाएंगे. राज्य में 10 लोकसभा सीटें हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT